पीएम नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को होने वाले भोपाल दौरे के मद्देनजर भोपाल के ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच गोविंदपुरा से लेकर अवधपुरी चौराहे तक के रास्ते को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ऑफिस से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक के रास्ते को भी आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

ऐसे में इन दो रास्तों का उपयोग करने वाले लोग अन्य रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा सात नंबर मार्केट से मानसरोवर तिराहे और बागसेवनिया थाने से सावरकर ब्रिज होते हुए मानसरोवर तिराहे तक आने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। रास्ते बंद होने के कारण किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-0755-2677340 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन सड़कों पर जाने से बचें वाहन चालक 
1. गोविंदपुरा से अवधपुरी चौराहा
2. बोर्ड ऑफिस से रानी कमलापति स्टेशन
3.सात नंबर से मानसरोवर कॉम्पलेक्स
4. बागसेवनिया थाने से सावरकर सेतु होते हुए मानसरोवर कॉम्प्लेक्स

परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों का करें उपयोग 


1. मिसरोद से एमपी नगर जाने के लिए :
ऐसे में जो लोग मिसरोद से एमपी नगर की ओर जाना चाहते हैं तो उन्हें घूमकर अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। मिसरोद से बागसेवनिया थाने से अंदर मुड़कर पुरानी बस्ती या अरविंद विहार कॉलोनी से होते हुए एम्स अस्पताल के पास पहुंचा जा सकेगा। यहां से आरआरएल तिराहा और हबीबगंज नाका होते हुए सांची डेयरी प्लांट फिर एमपी नगर की ओर जा सकेंगे।

2. होशंगाबाद रोड से 10 नंबर जाने के लिए :
होशंगाबाद रोड से 10 नंबर जाने के लिए बावड़िया आरओबी से होते हुए शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड जाया जा सकेगा। इसी रास्ते का उपयोग कर अरेरा कॉलोनी, 12 नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट की तरफ वाहन आ-जा सकेंगे।

3. अवधपुरी से 10 नंबर मार्केट आने के लिए :
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका, हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की तरफ वाहनों का आवागमन हो सकेगा।

4. पिपलानी से प्रभात चौराहा आने के लिए : 
पिपलानी और अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आ-जा सकेंगे।