मप्र की राजधानी भोपाल में देश का पहला निजी क्षेत्र द्वारा तैयार किया गया हबीबगंज रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद इस स्टेशन को लोकार्पित करेंगे। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले इस स्टेशन पर ऐसा क्या खास है? जो इसे भोपाल के अन्य स्टेशनों से बिल्कुल अलग करते हैं। आइए जानते हैं

निजी भागीदारी से तैयार देश के इस पहले स्टेशन का विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन होने की बात कही जा रही है। जानकारों की मानें तो रीडेवलपमेंट के दौरान इस स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाएं को लेकर जो काम किया गया है। वो देश के किसी दूसरे स्टेशन में नहीं है। माना जा रहा है कि भविष्य में रेलवे यहां रुकने वाली और यहां से चलने वाली गाड़ियों की संख्या को बढ़ा सकता है, जिससे यात्रियों को एक विश्वस्तरीय स्टेशन की सुविधा मिलेगी।

स्टेशन में आने-जाने के लिए अलग अलग रास्ते 
हबीबगंज रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए इसे कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि स्टेशन में आने वाले और यहां से बाहर निकलने वाले यात्रियों का सामना एक दूसरे से नहीं होगा। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले यात्री दोनों तरफ मुख्य भवनों से अंदर आएंगे। वापसी में लिफ्ट तथा एस्केलेटर से एयर कॉन्कोर के जरिये प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगे। वहीं दूसरे शहरों से हबीबगंज आने वाले यात्री ट्रेन से उतरने के बाद अंडरग्राउंड सब-वे से सीधे बाहर निकल सकेंगे।

पर्यावरण का रखा गया है खास ख्याल
बिल्डिंग को बनाने में पर्यावरण का खास ख्याल रखा गया है। तापमान को नियंत्रित करने के लिए छत पर इंसुलेटड शीट्स का उपयोग किया गया है। स्टेशन पर नियमित बिजली की आपूर्ति के लिए प्लेटफॉर्म के शेड पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।

एक हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था
स्टेशन एरिया को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एक बार में स्टेशन पर 1 हजार से ज्यादा लोग गाड़ी का इंतजार कर सकेंगे। बड़े वेटिंग एरिया में 700 यात्रियों के बैठने का इंतजाम है। प्लेटफॉर्म पर करीब 300 लोग बैठ सकते हैं।

सुरक्षा का किया गया है विशेष इंतजाम 
स्टेशन पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है। स्टेशन पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पूरे स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। इन्हें कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे स्टेशन के अंदर और बाहर नजर रखी जा सकती है। साथ ही फायर डिटेक्टर से लेकर सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरण भी यहां लगाए गए हैं।