combing patrol
combing patrol

भोपाल । राजधानी में पहली बार त्योहार के पहले 38 थानों की पुलिस वारंटियों और गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के लिए सड़क पर उतरी। इस दौरान करीब थाना प्रभारी समेत करीब एक हजार रुपए पुलिस जवान मौजूद थे। रात दो बजे से शुरू हुई गश्त सुबह छह बजे तक चली और करीब हजार वारंटियों को पकड़ और बदमाशों को सर्च किया। कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से कॉम्बिंग गश्त की व्यवस्था शुरू की गई है।

दरअसल दो साल से कोरोना के चलते होली को लेकर कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। साथ ही होली खेलने के दौरान किसी तरह के विवाद ना हो, इसके लिए शांती व्यवस्था बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रात करीब 38 थानों की पुलिस एक साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से निकली थी। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने करीब 500 वारंटियों को पकड़ लिया था, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। इस दौरान कोई जिला बदर बदमाश नहीं पकड़ा गया।

Crime News: सतना में शराब कंपनी के मुनीम की हत्या, गोली मारकर लूट ले गए 22 लाख रुपए

युवक ने फांसी लगाकर लगाया मौत को गले

भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित बिहारी कॉलोनी में रविवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद ही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। एएसआई रिपुसूदन चौहान ने बताया कि बिहारी कॉलोनी छोला निवासी विजय मेवाड़ा पुत्र ओम प्रकाश मेवाड़ा (30) प्राइवेट काम करता था। रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पिता ओमप्रकाश ने उसे फांसी के फं दे पर झूलता देखा। पिता उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

नहीं हो सकी तालाब में मिली लाश की पहचान –

कमला नगर पुलिस ने सैर सपाटा तालाब के पास से रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक युवक का शव बरामद किया है। शव करीब तीन से चार दिन पुराना होने के कारण काफी हद तक डिक पोज हो चुका है। मृतक की उम्र करीब चालीस साल के आसपास बताई जा रही है। उसके पास से ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे की उसकी पहचान की जा सके।