शहर में कई जगह बड़ी स्क्रीन पर होगा क्रिकेट का लाइव प्रसारण

24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का जुनून भोपालियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मौके को भुनाने के लिए भोपाल में होटल संचालकों और क्लब ऑनर्स ने बड़े पैमाने पर तैयारी करना शुरू कर दी है। इन होटलों में न सिर्फ मेगा स्क्रीन पर मैच देखने का मजा मिलेगा, बल्कि मैच के दौरान खेल प्रेमी अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

दरअसल भारत पाकिस्तान के बीच होने वाली किसी भी खेल प्रतिस्पर्धा के दौरान दर्शकों में हमेशा रोमांच देखने को मिलता है। इसी को देखते हुए होटल संचालकों ने तैयारी शुरू कर दी है। मप्र पर्यटन विकास निगम के होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के परिसर में स्थित ड्राइव इन सिनेमा में भारत-पाक टी 20 क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

मप्र की सबसे बड़ी स्क्रीन पर चलेगा लाइव मैच :
एमपी टूरिज्म के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि ड्राइव इन सिनेमा में प्रदेश की सबसे बड़ी स्क्रीन पर दर्शक इस हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच का मजा ले सकते हैं। हालांकि यहां सीमित संख्या में ही गाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए दर्शक पहले से ही अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। टिकट की बुकिंग ड्राइव इन सिनेमा की विंडो पर होना शुरू हो गई हैं। इस दौरान फूड कोर्ट से दर्शक अपनी पसंद का खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं, जो सीधे उनकी कार में सर्व किया जाएगा। गौरतलब है कि श्यामला हिल्स स्थित ड्राइव इन सिनेमा में कार में बैठकर दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्मों का मजा लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान यहां 80 कारों और और मोटर साइकिल ऑनर्स के लिए 50 चेयर का इंतजाम भी किया गया है।

भोजपुर क्लब में क्रिकेट के दौरान परोसा जाएगा लजीज डिनर :
इसी के साथ ही अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब में भी दर्शकों को क्रिकेट के दौरान रोमांचित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्लब के संचालक अरुणेश्वर सिंहदेव ने बताया कि क्लब के मैंबर्स के लिए मैच के दिन क्रिकेट देखने की विशेष व्यवस्था की गई है। भोजपुर क्लब में हर मैच का लाइव टेलीकास्ट प्रोजेक्टर से किया जाता है। साथ ही इस दौरान बेहतरीन साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी। मेंबर्स के लिए इस दौरान लजीज डिनर की भी व्यवस्था की जा रही है।

टीटी नगर में भी होगा लाइव प्रसारण :
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में भी शाम 6 बजे क्रिकेट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। क्रिकेट देखते समय दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए अकादमी के प्रैक्टिस सेशन में भी बड़े पैमाने पर बदलाव कर दिए गए हैं। ताकि क्रिकेट के दौरान किसी को भी बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने में परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें : MP Tourism: रातापानी में लें अफ्रीका जैसी टाइगर सफारी का मजा