Bageshwar Dham
Bageshwar Dham

Tikamgarh News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में पं. धीरेंद्र शास्त्री अपना दिव्य दरबार लगाएंगे, जिसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। छतरपुर के बाद अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा टीकमगढ़ में होने वाली है। कथा का आयोजन 25 फरवरी से होने जा रहा है। एक साथ एक लाख भक्त गण कथा सुन सकेंगे।

25 फरवरी को कलश यात्रा का आयोजन होगा-

आयोजन समिति ने बताया कि गंजी खाना ग्राउंड पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने मुखारविंद से 25 फरवरी से 5 मार्च तक लोगों को श्री राम कथा सुनाएंगे। कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। 27 और 28 फरवरी को महाराज जी दिव्य बालाजी दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। प्रेत आत्मायों के सताए लोगों का भी इलाज करेंगे। दिव्य दरवार सुबह 9 बजे से चलेगा।

Bhopal : करोंद में रविन्द्र भवन की तर्ज पर बनेगा कन्वेंशन सेंटर

कथा के मुख्य यजमान राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि टीकमगढ़ जिले की सभी 80 ग्राम पंचायतों के सभी गांवों में आमंत्रण दिया जा रहा है। घर-घर पीलें चावल दिए जा रहें हैं। 25 तारीख से लगातार 5 मार्ट तक विशाल भंडारा और भोजन की व्यवस्था रहेगी। आयोजन समिति की ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम कथा की व्यवस्थाओं के लिए 12 समितियों का गठन किया गया है।

25 फरवरी को कलश यात्रा का आयोजन होगा, जो महेंद्र सागर तालाब स्थित प्रतापेश्वर मंदिर से शुरू होगी और ताल दरवाजा, पपौरा चौराहा, जेठा चौराहा, पुराना डाकखाना, कटरा बाजार, नझाई बाजार, लुकमान चौराहा, सिंधी धर्मशाला, सिविल लाइन रोड होते हुए कथा स्थल गंजीखाना स्टेडियम पहुंचेगी। यहां पर कलश स्थापना के साथ कथा का शुभारंभ किया जाएगा। कलश यात्रा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित जिले के अनेक साधु-संत शामिल होंगे।

घर-घर जाकर दिए जा रहे आमंत्रण

आयोजन समिति के अनुसार कथा को लेकर पिछले एक माह से लगातार महाआरती एवं आमंत्रण वितरण का कार्य किया जा रहा है। समिति कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमंत्रण कार्ड दे रहे हैं। वहीं, शहर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में शाम को महाआरती का आयोजन कर लोगों से कथा में शामिल होने की अपील की जा रही है। आयोजक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि इस बार की कलश यात्रा भी भव्य और जोरदार होगी।

इसमें 50 हजार महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में पिछली जुटी भीड़ को देखते हुए इस बार गंजीखाने में आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सुरेश दौंदेरिया, जीपी यादव, प्रदीप खरे, राहुत तिवारी, दुष्यंत महाराज, पूनम जयसवाल, रामगोपाल शर्मा, महेन्द्र द्विवेदी, मिनी खरे, रामकुमारी द्विवेदी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।