भोपाल। देश और दुनिया की सबसे अभिनव और इकलौती योजना मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र अब जमीनी स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगी है। प्रदेशभर में तैनात जनसेवा मित्रों ने आमजन के बीच पहुंचकर लोगों को सरकारी योजना की जानकारियां देना शुरू कर दिया है। साथ ही इन योजनाओं के लाभ पाने में आने वाली दिक्कतों को सुनकर, उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों तक पहुंचने के रास्ते भी उन्हें बताए जा रहे हैं।
4 फरवरी को किया था योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 4 फरवरी को राजधानी भोपाल में इस योजना में शामिल इंटर्नस से मुलाकात और बात करके योजना का विधिवत शुभारंभ किया था। युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान कमाई के रास्ते आसान करने वाली इस योजना के तहत 6 माह तक प्रशासकीय ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे वे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के तरीके सीख सकें और भविष्य में अपना कैरियर बनाने में उन्हें आसानी हो सके।
जन जन तक पहुंचने लगे जनसेवा मित्र
पूरे प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक में नियुक्त किए जनसेवा मित्रों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। जिला कलेक्टर, जिला पंचायत और अन्य शासकीय विभागों के साथ मिलकर यह जमीनी प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह युवा लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया करा रहे हैं। साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं के आवेदन, उसके लिए दस्तावेज की तैयारी और योजना के लाभ पाने में आ रही समस्याओं की जानकारी भी जुटा रहे हैं।
इन योजनाओं पर फोकस
जनसेवा मित्र लोगों के घर-घर पहुंचकर आयुष्मान भारत योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तीर्थ दर्शन योजना के साथ अगले माह लागू की जाने वाली लाड़ली बहना योजना की जानकारी पहुंचा रहे हैं।
फिर धोखा दे गया उड़न खटोला : शिवराज को टालना पड़ी हैदराबाद यात्रा
मिलेगा कई नामी संस्थाओं का सहयोग
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना से जुड़े युवाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए देश-विदेश की कई बड़ी और ख्यात संस्थाओं ने इस प्रशिक्षण में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। इन संस्थानों ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू साइन कर युवाओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने की पहल की है। इनमें हावर्ड, यूनिसेफ जैसी कई बड़ी संस्थाएं शामिल हैं।