भोपाल। कमलनाथ सभी नेताओं से हाथ जोड़ते चले जा रहे हैं। विंध्य में अजय सिंह को बुलाया ही नहीं गया, निमाड़ में अरुण यादव को नहीं बुलाते। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और कमलनाथ अपमान यात्रा मध्यप्रदेश में निकाल रहे हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी का बयान पीड़ादायक है। सेना का अपमान राष्ट्रभक्त का अपमान है। राहुल गांधी पहले भी सेना पर सवाल खड़े कर चुके हैं और अब अग्निवीर पर बोल रहे हैं कि उन्हें लात मार कर निकाल दिया जाएगा। आखिर राहुल गांधी को सेना से इतनी नफरत क्यों है? मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी के साथ वही लोग चलते हैं, जो सेना का अपमान करने का काम करते हैं।

अब तारीख भी तय हो गई है और मंदिर भी वहीं बनेगा

उन्होंने अयोध्या मंदिर की तारीख तय होने पर कहा कि राहुल गांधी के गुरु दिग्विजय सिंह के पास कोई जवाब है, जो कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। अब तारीख भी तय हो गई है और मंदिर भी वहीं बनेगा। आप भी दर्शन करने जरूर पहुंचे। गृह मंत्री ने मनकाम टैगोर के बयान पर कहा कि कांग्रेस के लोग हैं, इनका मूल काम विभाजनकारी है। भले ही वह राहुल गांधी के सामने नंबर बढ़ाने की सोच रहे हों, पर हमारे विचारों को गाली देकर उनके ही नंबर और मेंबर दोनों कम हो रहे हैं। डॉ मिश्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना का मात्र एक नया मामला सामने आया है। जबकि 2 ठीक हुए और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5 बची है।

विश्नोई का वार, अपनी ही पार्टी पर फिर साधा निशाना

रीवा में प्लेन क्रेश मामले पर मिश्रा ने कहा कि रीवा के चुरहटा हवाई पट्टी में ट्रेनिंग देने के दौरान विमान मंदिर के तारों से टकराकर क्रेश हुआ है। एक पायलट की मौत हुई है। एक घायल हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है। हादसा कैसे हुआ और क्यों हुआ, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। टेक्निकल टीम मुंबई से रवाना हो गई है। जहां यह हादसा हुआ है, उस इलाके को कवर कर दिया गया है।