Railway News : स्टेशन परिसर और ट्रेन में गंदगी फैलाने वालों पर रेलवे की पैनी नजर है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) मध्यप्रदेश के जबलपुर, भोपाल एवं राजस्थान के कोटा यानी तीनों मंडलों के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में पमरे मण्डलों के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाडिय़ों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को भी जागरुक किया जा रहा है।

लापरवाहों पर की जाती है कार्यवाही

इस उद्घोषणा के अंतर्गत वाणिज्य एवं आरपीएफ विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।

इस वित्तीय वर्ष 15 लाख का जुर्माना वसूला

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में कुल 10825 व्यक्तियों के मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 14 लाख 94 हजार 290 रुपए जुर्माना वसूला गया। अकेले जनवरी माह में पमरे के तीनों मण्डलों में कुल 2108 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा उनसे 2 लाख 86 हजार 940 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाइश भी दी जाती है। साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है।

MP : बंद होंगे अहाते, धार्मिक संस्थान से 100 मीटर दूर होंगी शराब दुकानें

जारी रहेगा जुर्माना वसूली अभियान

महाप्रबंधक गुप्ता के मुताबिक, रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, रेल परिसर मेंकृपया गंदगी न फैलाएं। स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें। गंदगी करने वालों के विरुद्ध आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।