Rajgarh robbery
Rajgarh robbery

Rajgarh News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने देर रात एक घर में घुसकर लाखों की डकैती की। बंदूक अड़ाकर 40 तोला सोना, 40 किलो चांदी और 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पत्नी के गले से चेन खींचकर तिजोरी की चाबी मांगी-

लूट की ये बड़ी वारदात पचोर थाना के अंतर्गत आने वाले उदनखेड़ी इलाके की है। बीते रात करीब दो बजे जिले के उदनखेड़ी इलाके में देर रात चोरों ने सिद्धनाथ अग्रवाल के घर में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। सिद्धनाथ अग्रवाल और पत्नी दोनों अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। इस दौरान चोरों ने पत्नी के कमरे में घुसकर पहले तो पत्नी के गले से चेन खींचकर तिजोरी की चाबी मांगी।

चाबी न देने पर चोरों ने गोली मारने की धमकी दी, जिससे डरकर पत्नी ने अलमारी की तरफ इशारा किया। चोरों ने आलमारी में रखे करीब 40 तोला सोना, 40 किलो चांदी और 15 लाखों रुपये नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए।

वेलेंटाइन विरोध : संस्कृति बचाओ मंच की चेतावनी, फुहड़ता से बचें वर्ना परिणाम भुगतना पड़ेंगे

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस-

जिसके बाद मामले की शिकायत पचोर थाना में की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर जांच में जुटी हुई है। साथ ही एसडीओपी, सारंगपुर थाना प्रभारी पचोर ने इलाके में पुलिस बल तैनात किया है।

फिलहाल, दोनों ही टीमों के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, एसडीओपी, सारंगपुर थाना प्रभारी पचोर ने इलाके के बाहरी छोरों पर पुलिस बल को भी तैनात कर दिया है। साथ ही, हर वाहन के साथ साथ संदिग्ध युवक की तलाशी ली जा रही है। पुलिस सिद्धनाथ अग्रवाल की पत्नी के बयानों के आधार पर आरोपियों को तलाशने में जुटी हुई है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।