Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। देशभर में आज रामनवमी की धूम है। राजधानी भोपाल सहित संपूर्ण देश में आज राम नवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना, भंडारे एवं कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है । रामनवमी अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं को भोज कराकर उनका आशीर्वाद लिया। श्री चौहान ने प्रभु श्रीराम से सभी के मंगल और कल्याण की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बेटियों से किया संवाद-

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

रामनवमी के पावन अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा आज नवरात्रि का आख़िरी दिन लाड़ली बेटियों को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रामनवमी के पावन पर्व पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं को भोज कराकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सीएम श्री चौहान ने प्रभु श्रीराम से सभी के मंगल और कल्याण की प्रार्थना की। साथ ही शिवराज सीएम ने कहा कि महानवमी पर प्रदेश की बेटियों से संवाद करेंगे। अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 बेटियों से बातचीत करेंगे। संवाद के ज़रिये कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी। सीएम शिवराज बेटियों के प्रश्नों के उत्तर देते नजर आएंगे।

माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना-

नवरात्रि-पूजन के नौवें दिन मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हो रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना जारी है। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ हुई हैं।

कंकाली मंदिर गुदावल में आज सुबह 4:00 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लग चुका है। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतार बंद होकर माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं । रामनवमी पर्व पर जगह-जगह मंदिरों में एवं कई लोग अपने घर में कन्या भोज रखा गया है। जहां पर कन्याओं को स्वरुचि भोज करवाकर दक्षिणा अर्पित की जा रही है । भोपाल,रायसेन, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद से लगातार रामनवमी पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाने की खबर मिल रही है।

लाडली बहना : सिर्फ 4 दिन में 11 लाख रजिस्ट्रेशन, क्या गेम चेंजर साबित होगी शिवराज सरकार की यह चुनावी योजना

 

भगवान राम का जन्मोत्सव-

आज के दिन भगवान राम का जन्मोत्सव का दिन माना जाता है, जिसे भक्तों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रामचरितमानस के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को कर्क राशि और कर्क लग्न में दोपहर के समय प्रभु राम का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के घर हुआ था, राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ कराया था, उसके उपरान्त ही उनको चार पुत्र राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न हुए. राम सबसे बड़े पुत्र थे, जो मार्यादापुरुषोत्तम कहलाए।