टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों मालदीव में हॉलिडे मना रही हैं। रश्मि आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कर रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी स्टनिंग और सिजलिंग हॉट पिक्चर्स को साझा कर इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है। हाल ही में वो डांस वीडियो से स्वैग बिखेरती देखी गई थीं। वहीं, अब उन्होंने जालीदार टॉप में अपना नेवर सीन बिफोर अवतार दिखाकर फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है
रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 5 ग्लैमरस और हॉट फोटोज (Rashami Desai Hot Pictures) की एक सीरीज साझा की है। जिसमें वो जालीदार टॉप पहने समुद्र के बीच नाश्ता करती काफी हसीन लग रही हैं। पहली फोटो में रश्मि को अपना नाश्ता निहारते तो दूसरी में हैट लगाकर स्ट्रॉबेरी खाते देखा जा सकता है।
तीसरी फोटो में रश्मि बालों में लाल फूल लगाए और चौथी, पांचवी में किनारे पर बैठकर हॉट पोज देती काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। रश्मि का ये अंदाज अच्छे-अच्छों के होश उड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर रश्मि की तस्वीरें मिनटों में वायरल हो गई हैं।
View this post on Instagram
रश्मि की सुपर हॉट पिक्चर्स पर कमेंट करते हुए मोनालिसा ने लिखा,’ओहो…उफ्फ, उफ्फ।’ वहीं, नकुल मेहता लिखते हैं,’खालो यार, वरना ठंडा हो जाएगा।’ बाकी फैंस एक्ट्रेस को जलपरी, क्वीन, हॉट डीवा, गॉर्जियस और स्टनिंग बताते हुए हार्ट और फायर वाले इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। आपको बता दें कि रश्मि ने सबसे पहले टीवी शो उतरन में टप्पू यानी तपस्या के किरदार के जरिए अपनी पहचान बनाई थी। उन्हें इस सीरियल ने घर-घर में पहचान दिला दी थी।रश्मि की पॉपुलैरिटी में तब और इजाफा हो गया था जब वह बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। रश्मि ये शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने लंबी पारी खेली थी, खासकर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नोक -झोंक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।