Ratlam News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक शादी समारोह में सड़क के किनारे खेल रहे बच्चे को DJ की गाड़ी ने कुचल दिया। मौके से वाहन चालक फरार हो गया है। मामला रतलाम जिले के आदिवासी अंचल सैलाना शिवगढ़ मार्ग की है। बच्चा परिवार के साथ विवाह समारोह में आया था।
पुलिस के अनुसार हादसे में ग्राम भेरूपाड़ा निवासी सात साल के सुरेश चरपोटा की मौत हुई है। घटना मान्यबारी सासर के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्चा परिवार के साथ शादी समारोह में आया था। इस दौरान वह कुछ अन्य बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था कि तभी तेज रफ्तार से डीजे वाहन आया और उसे चपेट में लेकर निकल गया।
हादसे के बाद डर के मारे वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार से भगाया गया तो घटनास्थल के आसपास जमा भीड़ ने भी उसके पीछे अपने वाहन लगा दिए। भीड़ से डरकर डीजे चालक ने अपनी गाड़ी चलाना थाने ले जाकर खड़ी की तो भीड़ ने थाना घेर लिया। पुलिस द्वारा लोगों को सुनाई देने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन भीड़ थाने में घुसने के लिए प्रयास करती रही।
पुलिस मामले की जांच कर रही है-
मामले की गंभीरता को देखते हुए रतलाम से बड़ी संख्या में पुलिस बल को सैलाना भेजा गया है। पुलिस थाना घेराव के बाद एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी भी थाने पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भीड़ में शामिल लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर बच्चे के शव को अस्पताल भिजवाया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल थाने पर हंगामा जारी है।
ग्वालियर मेला में भीषण आग, चंद घंटों में खाक हो गईं दर्जनभर दुकानें…
डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
खंडवा। खंडवा जिले के पदम नगर थाना क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और कुछ युवक आपस में मारपीट करने लग गए। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पदम नगर थाना प्रभारी वी.के अहिरवार ने बताया कि दुबे कॉलोनी क्षेत्र देर रात दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजकर विवाद शांत करवा दिया गया। दोनों ही पक्ष शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे थे। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिए हैं।