Trainee Aircraft Kress,
Trainee Aircraft Kress,

Rewa News: रीवा जिले के चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में एक ट्रेनी हवाई जहाज (trainee plane crashes) दुर्घनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट (pilot) की मौत हो गई और एक प्रशिक्षु पायलट घायल है। जानाकरी के मुताबिक, प्लेन एक आम के पेड़ और मंदिर के गुम्बद से टकराया था। प्लेन पाल्टन प्रशिक्षण कंपनी का था। घायल ट्रेनी पायलट को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा..

रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी के पास संचालित पाल्टन एवीएसएन एकेडमी संचालित हैं। जिसका प्लेन रात साढ़े 11 बजे कोहरे के कारण इंद्रभान सिंह के घर के पास एक आम के पेड़ से टकराने के बाद मंदिर के गुम्बद से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेनिंग दे रहे पायलट की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि, ट्रेनी पायलट का संजय गांधी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

इस ट्रेनी प्लेन को पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रविंद्र किशोर सिन्हा (54) निवासी पटना छात्र सोनू यादव (22) जयपुर राजस्थान को प्रशिक्षण दे रहे थे। लेकिन, जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी उमरी गांव के समीप स्थित मंदिर के शिखर से टकरा गया। टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलवा चारों और बिखर गया। धमाका इतना जोरदार था कि लोग गहरी नींद से जाकर बाहर की ओर भागे।

ग्रामीणों ने बताया गया कि भीषण ठंड के बीच देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुए धमाके से उमरी गांव में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए तो देखा कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उमरी गांव के कुर्मियां टोला पहुंची।

Bhopal news : देखते ही देखते राख का ढेर हो गया लकड़ी का गोदाम

पुलिस मामले की जांच कर रही…

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी चौराहा अनिमेष पांडे, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और गुढ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। तब तक एकेडमी के कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर मंदिर के गुम्बद से प्लेन नहीं टकराता तो घर  गिरता, जो और बड़ा हादसा होता।

रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पायलट प्रशिक्षण केंद्र में फाल्कन कंपनी प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है। गुरुवार देर रात ऐसे ही ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान प्लेन एक मंदिर गुम्बद से टकराया और क्रेश हो गया।