भोपाल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश का इंतजार कर रहे बच्चों और अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार यह प्रक्रिया करीब दो माह पहले शुरू हो जाएगी। आवेदक 13 मार्च से 23 मार्च तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार कर सकेंगे। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही दर्ज होंगे, ऑफलाइन आवेदन मान्य होंगे। किसी भी कार्यलय अथवा निजी स्कूल में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं की जाएगी।
दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आरटीई के अंतर्गत ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी की गई है। सभी जिलों के कलेक्टर को नियमानुसार पूर्ण पारदर्शी तरीके से नियत समय अवधि में कार्यवाही संपादित करने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों द्वारा स्वयं की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड एवं सार्वजनिक स्थलों सहित अन्य जगहों पर भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ ले सकें।
28 मार्च को निकाली जाएगी ऑनलाइन लॉटरी, आएगा एसएमएस –
आवेदक 15 मार्च से 25 मार्च 2023 तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केंद्रों में सत्यापन करा सकेंगे। इसके बाद 28 मार्च 2023 को पारदर्शी रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जाएगी और स्कूल का आवंटन किया जाएगा। स्कूल आवंटन की सूचना चयनित आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। वहीं आवेदक अपना आवंटन पत्र पोर्टल के माध्यम से स्वयं ही डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदकों को स्कूल आवंटन की जानकारी बीआरसीसी कार्यालय में सूचना पटल पर भी लगाई जाएगी।
लाडली बहना पर दिग्गी का बीजेपी पर वार, बोले 20 साल बाद याद आई, अब तक कहां थे…
यह होगी उम्र –
जारी आदेश के अनुसार, नर्सरी, केजी-1 एवं केजी-2 के लिए न्यूनतम आयु तीन से पांच वर्ष तय की गई है। वहीं कक्षा पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु पांच से सात वर्ष तय की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आयु के संबंध में मूल प्रति से मिलान न करने की स्थिति में अथवा मूल प्रति प्रस्तुत न करने की स्थिति में अपात्र माना जाएगा। सत्र 2023-24 के प्रवेश के लिए आवेदक की आयु की गणना 17 अप्रेल 2023 की स्थिति में की जाएगी।
10 अप्रैल तक स्कूल पहुंचकर लेना होगा प्रवेश-
लॉटरी में चयनित आवेदक 31 मार्च से 10 अप्रैल 2023 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्राइवेट स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।
13 से 18 अप्रैल तक दूसरा चरण –
इसके बाद द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी और रिक्त सीटों को 13 अप्रैल 2023 को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। द्वितीय चरण में 13 से 18 अप्रैल तक स्कूलों की चॉइस अपडेट की जा सकेगी। 20 अप्रैल को द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।
द्वितीय चरण में लॉटरी में चयनित आवेदक 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।