मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में ऑनलाइन रमी में हारी रकम चुकाने के लिए दो युवकों ने पहले एक किशोर का अपरहण कर फिरौती मांगी। लेकिन फिरौती नहीं मिलने पर मासूम की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों शुभम प्रजापत और उसके चचेरे भाई अजय प्रजापत को गिरफ्तार कर दिया है, वहीं प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर 15 साल के किशोर की हत्या के आरोपियों का घर ढहा दिया है।

मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया

मंदसौर जिले में 15 साल के विजेश प्रजापत नाम के बच्चे के अपहरण और फिर हत्या कर दी गयी थी। सुवासरा के रहने वाले आरोपी शुभम प्रजापत और उसके चचेरे भाई अजय प्रजापत ने बच्चे के पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं मिलने पर विजेश की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस ने नगर परिषद की टीम के साथ जाकर आरोपी शुभम प्रजापत का मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है।

पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के गुराडिया प्रताप गांव का रहने वाला विजेश प्रजापत स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। रास्ते में ही ईट भट्टे के मालिक शुभम प्रजापत और उसके चचेरे भाई अजय प्रजापत ने उसका अपहरण कर लिया। फिर भट्टे पर काम करने वाले विजेश के पिता बद्रीलाल से 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग करने लगे, लेकिन जब फिरौती की रकम नहीं मिली, तो बच्चे को मौत के घाट उतार दिया और लाश बोरे में भरकर जंगल में फेंक दी। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आठ ट्रेन निरस्त

वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी शुभम प्रजापत ने बताया कि वह रमी गेम में 8 लाख रुपए की रकम हार गया था। वही चुकाने के लिए उसने चचेरे भाई के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण का प्लान बनाया था। पुलिस बच्चे की हत्या के मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।