समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं
समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुरबघेलान क्षेत्र के बांधा गांव स्थित साइलो में गेहूं का वजन बढ़ाने रेत और धूल मिलाई जा रही। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद अधिकारियों की 5 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद 11 हजार मैट्रिक टन गेहूं के उठाव पर रोक लगा दी है।

समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं-

यह वायरल वीडियो बांधा स्थित साइलो का है जिसमें समर्थन मूल्य पर गेहूं का भंडारण है। इस साइलो में पिछले दो साल में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण है। अब यह गेहूं जिले से बाहर भेजा जा रहा। अब तक करीब तीन लाख क्विंटल गेहूं का भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से अन्य जिलों में भेजा जा चुका और गेहूं का परिवहन हो रहा।

 

ज्योति दास सहायक प्रबंधक साइलो साजिश बता रहे हैं-

यहीं से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें गेहूं में धूल और रेत मिलाई जा रही । वाकायदा टैक्टर में रेत धूल लाई गई और फिर गेहूं में मिलाई जा रही। इसी मिलावट के खेल की पड़ताल करनें हम पहुंच बांधा स्थित साइलो, जहां वीडियो में दिखने वाला टैक्टर मौजूद मिला और कैंपस भी वही दिखा जो वायरल वीडियो में दिखा।

हालांकि इस मामले में ज्योति दास सहायक प्रबंधक साइलो साजिश बता रहे। उनकी मानें तो यहां मिलावट नहीं हो सकती, किसी की शरारत होगी ,वायरल वीडियो अपने ही साइलो का होना बता रहे।

Chhindwara Accident: कपास बीनने जा रही महिलाओं को बाइक सवार ने कुचला, हादसे में एक की मौत

बता दें कि हाल ही में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी क्रेंद्र में धान में रेत और पत्थर मिलाने की तस्वीर वायरल हुई थी । प्रशासनिक जांच में मिलावट सिद्ध हुई और महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष और खरीदी केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज हुई। अब नया मामला सामने आया है ।

इनका कहना

वायरल वीडियो को देखकर जांच का दिया गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
अजयराज सिंह तहसीलदार रामपुर बघेलान

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।