jewelry
jewelry

भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित कैंची छोला इलाके में पड़ोसी द्वारा महिला के जेवर लेकर हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी में जाने का कहकर पत्नी के लिए जेवरात मांगे थे और उक्त जेवरात फायनेंस कंपनी में गिरवी रखकर फरार हो गया। पीड़िता ने अपने जेवरात मांगे तो आरोपी आजकल में लौटाने की बात कहने लगा। आरोपी मकान खाली कर फरार हो गया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया तो पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।

इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसआई शिव कुमार द्विवेदी ने बताया कि निशा यादव पति दीपक यादव (30) न्यू ब्लॉक कैंची छोला में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उनके पड़ोस में आशीष साहू रहता है। आशीष का उनके घर आना-जाना था। पड़ोसी होने के कारण अच्छे संबंध बन गए थे।

आशीष ने निशा यादव से कहा था कि उसके परिवार में शादी है और पत्नी के साथ शादी सादी में जाना है। इस दौरान आरोपी ने निशा यादव से उसके जेवरात मांगे थे। उसने कहा था कि शादी से लौटकर जेवरात लौटा देगा। अच्छे संबंध होने के कारण निशा यादव ने उसे जेवरात दे दिए।

आरोपी ने उक्त जेवरात फायनेंस कंपनी में गिरवी रख दिए। निशा यादव ने जेवरात मांगे तो आरोपी ने आनाकानी करनी शुरू कर दी। बाद में आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और मकान भी खाली कर निकल गया।

नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़े शिक्षा माफिया का नाम सामने आया

चरस और पिस्टल सहित तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। मंगलवारा पुलिस ने 6 नंबर प्लेटफार्म के पास से चरस खपाने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से साढ़े सात सौ ग्राम चरस व एक लोडेड पिस्टल बरामद की गई है। उनके खिलाफ आर्मस एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात सवा नौ बजे मुखबिर की सूचना पर स्टेशन के पास से सलमान खान और उमर अली को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से चरस और पिस्टल बरामद की गई है। जब्त माल की करीब करीब 75 हजार रुपए है।