Accident news : मध्यप्रदेश के ग्वालियर और सागर में मंगलवार को दो बड़े हादसे हुए। इसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ गंभीर हैं। गनीमत यह रही कि इसमें किसी की मौत नहीं हुई। ग्वालियर में मंगलवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही पर्ल्स वेली स्कूल की बस मांडरे वाली माता मंदिर के पास पलट गई। बस पलटने से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में करीब 38 बच्चे थे। बस पलटा देख आसपास के लोग बस में से बच्चों को बचाने में लग गए। बताया जाता है कि बस नर्सिंग छात्राओं को बचाने के चक्कर में पलटी है। घायलों में जिनसा चौपडा और राघव गर्ग हैं।

दो बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल

जानकारी के मुताबिक सिथोली स्थित पर्ल्स वेली स्कूल की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7221 दोपहर १ बजे करीब 38 बच्चों को लेकर निकली। बस कैंसर हास्पीटर होते हुए मांडरे की माता के पास ढलान से उतर रही थी। तभी सामने से नर्सिंग छात्राओं का समूह निकल रहा था। इसी दौरान कुछ नर्सिंग छात्राएं बस के आगे से अचानक निकली। बस के क्लीनर बलराम के मुताबिक नर्सिंग छात्राओं को बचाने के लिए ड्रायवर ने बस को साइड में लिया। लेकिन सड़क के किनारे पत्थर व मिट्टी की एक दीवार थी। जिस पर बस चढ़ गई और पलट गई। बस में सवार दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यात्रियों से भरी बस पलटी, दो दर्जन घायल

सागर जैसीनगर थाना क्षेत्र के सरखड़ी में मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Crime News: चिप्स बनाने की मशीन खरीदने गया था व्यापारी, देने पड़ गए 10 लाख

जानकारी के अनुसार सागर से जैसीनगर की ओर जाने वाली कामता ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 जीसी 5534 बस सरखड़ी के पास सुबह करीब 10:15 अनियंत्रित होकर पलट गई। इस 32 सीटर बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इनमें महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। राहगीरों द्वारा तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।