मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में खाली सीटों पर ऑनलाइन निःशुल्क एडमिशन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग चलेगी। वहीं, 10 नवंबर को स्कूलों का आवंटन होगा और 15 नवंबर तक आवंटन पत्र डाउनलोड करके स्कूल में एडमिशन हो सकेंगे। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस. के अनुसार, आरटीई के अंतर्गत पहले चरण में लॉटरी प्रक्रिया से सीटों के आवंटन के बाद शेष खाली सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग के जरिए स्कूल आवंटन किया जाएगा। इसके लिए समय-सारणी जारी कर दी गई है। रेंडम प्रक्रिया के द्वारा ऑनलाइन लॉटरी से 10 नवंबर को विद्यालयों का आवंटन होगा।
नया आवेदन नहीं हो सकेगा
दूसरे चरण की काउंसलिंग में अब नया आवेदन करने का विकल्प नहीं होगा। पहले जिन आवेदकों ने सत्र 2020-21 के लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है, स्कूटनी में पात्र पाए गए हैं लेकिन इस सत्र में एडमिशन नहीं लिया है, केवल वही आवेदक स्कूल की च्वाइस परिवर्तित करते हुए आवेदन लॉक कर सकेंगे। कोविड-19 के कारण अथवा किसी अन्य परिस्थितियों के कारण यदि कोई स्कूल बंद हो गया है और उसमें प्रथम चरण में किसी का आवंटन हुआ है तो वह एप्लीकेंट भी अन्य स्कूल में दूसरे चरण के लिए चुनकर आवेदन लॉक कर सकेंगे।