MP NEWS : शहडोल जिले में कुएं में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। दरअसल कुएं में लगे मोटर पंप को सुधार कार्य कर रहे छोटे भाई को बचाने में दूसरा भाई भी डूब गया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव की है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों भाइयों की मौत की वजह क्या है। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के करंट या जहरीली गैस रिसाव के कारण मौत हुई होगी।

छोटे भाई की आवाज सुनकर कुएं में छलांग लगा दी

ब्यौहारी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद समीर जानकारी देते हुए बताया कि मामला मऊ गांव में हुई। ददन गोस्वामी 32 वर्ष घर के कुएं में लगे मोटर पंप के बिगड़ जाने पर मरम्मत का कार्य करने के लिये दोपहर में कुएं के अंदर घुसा हुआ था। उसका बड़ा भाई चंद्र प्रकाश गोस्वामी उर्फ लल्लू 45 वर्षीय कुएं के ऊपर खड़ा था। ददन अचानक पानी के नीचे गिरकर बचाने के लिए चिल्लाने लगा, छोटे भाई की आवाज सुनकर चंद्र प्रकाश ने कुएं में छलांग लगा दी, वह भी कुएं के पानी में डूब गया।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

ब्यौहारी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद समीर ने जानकारी दी कि दोनों भाइयों को कुएं में गिरते देख परिवार के अन्य परिजनों ने शोर मचाया और फिर पुलिस को जानकारी दी। जब तक पुलिस वहां पहुंची या अन्य लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तब तक दोनों नीचे पानी में समा चुके थे।