भोपाल। करीब एक महीने से जारी हज आवेदन के सिलसिले के दौरान कई हज इच्छुक आवेदन नहीं कर पाए हैं। आवेदन के शुरुआती दौर में सेंट्रल हज कमेटी के सर्वर डाउन रहने से ये स्थिति बनी है। हज आवेदन में किए गए कुछ बदलाव ने भी इस स्थिति को गहराया है। हालात देखते हुए सेंट्रल हज कमेटी ने आवेदन की आखिरी तारीख में दस दिन का इजाफा कर दिया है। 10 मार्च को खत्म होने वाली हज आवेदन की तारीख अब 20 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश से होने वाले ऑनलाइन हज आवेदन की तादाद 9 हजार के आसपास ही पहुंच पाई थी। जिसके बाद आखिरी दिन इसमें कुछ आवेदन का और इजाफा हुआ है। लेकिन ये संख्या आमतौर पर प्रदेश से होने वाले आवेदन की तुलना में बहुत कम है। गत वर्ष कोविड के बाद पहली बार हुए हज यात्रा को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के पिछले रिकॉर्ड में आवेदन की तादाद 20 हजार से ऊपर पहुंचती रही है।

इस बार पूरे कोटे के साथ हज यात्रा होने के बावजूद यहां से कम आवेदन की वजह सेंट्रल हज कमेटी का सर्वर कई दिनों तक ठप्प पड़े रहना बताया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए मप्र राज्य हज कमेटी ने आवेदन तारीख में बढ़ोतरी करने के लिए चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सर्वर डाउन रहने के चलते आवेदन संख्या कम रह जाने की बात कही गई थी। जिसके बाद सेंट्रल हज कमेटी ने शुक्रवार शाम को आवेदन प्रक्रिया दस दिन के लिए बढ़ाने की सूचना जारी कर दी है।

एक वजह ये भी

हज आवेदन के लिए पासपोर्ट की वैद्यता फरवरी 2024 तक मांगी गई है। इसके साथ ही इसकी इश्यू डेट भी मार्च 2023 से पूर्व की होना जरूरी की गई है।

Railway : करीला मेला के अवसर पर यात्रियों को राहत, आज से चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन

इनका कहना

हज आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए सेंट्रल हज कमेटी से गुजारिश की गई थी। जिसके बाद आवेदन की तारीख 20 मार्च तक बढ़ा दी गई है। हज चाहतमंद निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

– सैयद शाकिर अली जाफरी, प्रशासनिक अधिकारी, मप्र राज्य हज कमेटी