सालों से अटके पैमेंट की समस्या को लेकर नगर निगम के ठेकेदारों ने सोमवार को भोपाल में नगर निगम के माता मंदिर स्थित कार्यालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। ठेकेदारों की मानें तो वे कई बार अधिकारियों से पेमेंट के भुगतान को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन जब उनकी समस्या को नहीं सुना गया तो मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। ठेकेदारों ने करीब आधे घंटे तक निगम मुख्यालय के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने इस दौरान मांग की कि जल्द से जल्द उनका रुका हुआ पैमेंट रिलीज किया जाए।
सोमवार को भोपाल जोन गर्वमेंट कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदार दोपहर 2 बजे निगम मुख्यालय पर पहुंचकर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान सभी ठेकेदारों के हाथों में पोस्टर-बैनर थे। इन पोस्टरों पर जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान करने की बात लिखी हुई थी। बस इसी के बाद ठेकेदारों ने निगम के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुआ है पैमेंट
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रियंक सक्सेना और प्रवक्ता रिंकेश सिंहल ने बताया कि सभी ठेकेदार अनेकों बार ननि कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित रूप से पैमेंट जारी करने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन फिलहाल कोई काम नहीं हो सका है। इसके अलावा कुछ समय से निगम अफसर आर्थिक हालात ठीक न होने का रोना रोने लगे हैं, जिसके कारण ठेकेदारों को मजबूरन सोमवार को प्रदर्शन करना पड़ा।
300 करोड़ से ज्यादा की पेमेंट अटकी
एसोसिएशन के प्रवक्ता रिंकेश सिंहल की मानें तो प्रदर्शन के बाद अफसरों ने जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि निगम से 500 से ज्यादा छोटे-बड़े ठेकेदार जुड़े हुए हैं, जो निगम के विभिन्न कामों को करते हैं। पिछले 5 साल से इन सभी ठेकेदारों का लगभग 300 करोड़ रुपए का पैमेंट अटका हुआ है। पिछले 2 सालों से तो अधिकारियों ने सुनवाई भी बंद कर दी है। इसी कारण ठेकेदारों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा।