भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच सवाल पर सवाल का सिलसिला जारी है। सीएम ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कहा कांग्रेस के झूठे वादे उजागर करना मैं अपनी ड्यूटी मानता हूं। फिर वो झूठ पत्र बनाएंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे।
महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को स्वरोजगार के लिए रियायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। अब भाजपा की सरकार ने तो अभी रियायतें दी हैं। हम एसएचजी की महिलाओं को दो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देंगे। बाकी ब्याज हम भर रहे हैं। कमलनाथ जी आपने कहा था रियायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने का वादा किया था क्यों नहीं किया।
AICC डेलीगेट्स की लिस्ट पर बोले- ये खानदानी पार्टी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स की लिस्ट को लेकर सीएम ने कहा ये खानदानी पार्टी है, मतलब कहीं मां बेटा, बहन और भाई बहन की पार्टी, पिता पुत्र की पार्टी है। दूसरों की जरूरत ही क्या है। कार्यकर्ता दरी बिछाएं और हम राज करेंगे।
नाथ ने लिखा- अपने कर्मों का हिसाब यहीं देना पड़ता है
सीएम शिवराज सिंह चौहान के सवाल पर कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- कर्म प्रधान विश्व रचि राखा। जो जस करहिं सो तस फल चाखा। शिवराज जी, अपने कर्मों का हिसाब आदमी को यहीं देना पड़ता है। आपने झूठ का जो लाक्षागृह बनाया है, जनता उसे जल्दी ही भस्म में करने वाली है।
विशेष विमान से भोपाल लाए गए MP विधानसभा अध्यक्ष, रीवा में अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
आपने अपने झूठ पत्र में वादा किया था कि पुलिस बल में महिलाओं के लिए आरक्षित पदों के लिए प्राथमिकता से भर्ती प्रक्रिया करेंगे। लेकिन महिलाओं की पुलिस में भर्ती तो दूर, हर तरह की पुलिस भर्ती को आपने विवादों में उलझा दिया है। आपका यह षड्यंत्र मध्यप्रदेश की मातृशक्ति कभी नहीं भूलेगी।