Bhopal : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक सभी मंत्रियों को भोपाल बुलाया है। छुट्टी के दिन रविवार को भोपाल में बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी मंत्रियों के रहने के आदेश दिए हैं। भोपाल में सभी मंत्री 12 घंटे गुजारेंगे। भाजपा की विकास यात्रा के बीच में ये अहम बैठक बुलाई गई है। 19 फरवरी को सुबह 9 से रात 9 बजे तक सभी मंत्री भोपाल रहेंगे।

विकास यात्रा की समीक्षा होगी

वहीं, इसके चलते विकास यात्रा की समीक्षा होगी तथा यात्रा का फीड बैक लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगे का मार्गदर्शन भी देंगे। मंत्रियों के साथ रात्रिभोज भी करेंगे। मंत्रियों के साथ विकास यात्रा की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। प्राप्त खबर के अनुसार, 19 फरवरी को रविवार की छुट्टी के दिन शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक होगी। जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे।

80 साल बुजुर्ग लाइब्रेरी का दर्द : मोबाइल युग में कम हो रहे किताब पढ़ने वाले

पौधारोपण अभियान के 2 वर्ष पूरे हो रहे

सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पौधारोपण भी करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण अभियान के 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इससे पहले नागपुर में सीएम शिवराज ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री शिवराज ने संघ कार्यालय पहुंचकर भागवत से मुलाकात की। सुबह दोनों के बीच मुलाकात हुई।