मुंबई। NCB वसूली केस में अब एक्टर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को SIT ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दरअसल पूजा ददलानी को मुंबई पुलिस की SIT की टीम ने समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। सुबह 11 बजे पूजा ददलानी को SIT के पास आना था पर वो नहीं आईं।

SIT सूत्रों के मुताबिक पूजा ने दोपहर बाद मुम्बई पुलिस को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आज आने में असमर्थता जताई और समय की मांग की। SIT का कहना है कि पूजा कल आएंगी अभी स्पष्ट नही है, लेकिन SIT के पास उस जगह का CCTV फुटेज है जहां लेन-देन को लेकर बाते कही जा रही हैं। ऐसे में पूजा ददलानी का बयान अहम है। जल्द ही पूजा से पूछताछ की जाएगी।

दरअसल, एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल ने अपने हलफमाने में अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की जिस मर्सिडीज का जिक्र किया था, उसकी सीसीटीवी फुटेज कुछ समय पहले मुंबई पुलिस को लोअर परेल से मिली थी।