MP Politics : पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी है। कमलनाथ आज अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील के उदयगढ़ में आदिवासियों के प्रसिद्ध त्यौहार भगौरिया हाट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में आज हमारा युवा भटक रहा है, उसे सही राह दिखाने की आवश्यकता है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचलों से पलायन सबसे बड़ी समस्या है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है।

मुख्यमंत्री को फिल्मों में काम करना चाहिए

इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कलाकार बताते हुए तंज कसा कि उन्हें तो मुंबई चले जाना चाहिए और फिल्मों में काम करना चाहिए। वे कभी गेती उठा लेते हैं तो कभी ढोल बजाते हैं, शिवराज कलाकारी करके लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि, प्रदेश में हर बार मुख्यमंत्री लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं, लेकिन रोजगार कहां है। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में उद्योग समिट तो होती है, लेकिन निवेश नहीं आता है। उन्होंने कहा कि, पीथमपुर का मेरे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री होते हुए विकास किया गया था, लेकिन आज पीथमपुर पिछड़ गया है।

विधानसभा सत्र : भारी हंगामा के चलते कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित

तीर कमान उठाया और बांसुरी बजाई

कमलनाथ ने प्रसिद्ध भगौरिया हाट में उपस्थित आदिवासी जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, वे आज आदिवासियों के बीच होली के त्यौहार की शुरुआत करने और भगौरिया त्यौहार मनाने आए हैं, इसलिए कोई राजनैतिक बात नहीं करेंगे। कमलनाथ ने तीर-कमान उठाया और बांसुरी भी बजाई। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि किसानों को आज फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। प्रदेश में विकास यात्रा नहीं, बल्कि विनाश यात्राएं निकाली गई है। सरकारी धन का इन यात्राओं के माध्यम से दुरुपयोग किया गया है।