भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में युवा नीति तैयारी की गई है। इसकी शुरुआत 23 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली यूथ महापंचायत में युवा नीति के साथ युवा पोर्टल लॉन्च करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। उधर, लागू होने वाली युवा नीति को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में 17 से 35 आयु वर्ग के युवा महापंचायत में शामिल होंगे। साथ ही, कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के जरिए प्रदेश के लाखों युवा भी कार्यक्रम में जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री युवाओं से भी संवाद करेंगे। नीति में शिक्षा के साथ कौशल, रोजगार, खेल समेत उद्यमिता के साथ युवा नेतृत्व को फोकस किया गया है। नीति में जिला स्तर पर युवा संसाधन केद्रों की स्थापना का प्रावधान किया गया है।

युवाओं के सुझावों पर बनी युवा नीति

युवा नीति को लेकर सरकार ने सुझाव मांगे थे। प्रदेशभर से 3 हजार 18 सुझावों पर मंथन किया गया। इसमें सर्वाधिक सुझाव भी रोजगार से संबंधित रहे। संबंधित विभागों तक सुझाव पहुंचाए गए। इसके बाद विभागों ने सुझावों की रिपोर्ट तैयार की। फिर अंतिम खाका तैयार करने नीति के लिए बनाई आधा दर्जन विभागों की संयुक्त समिति ने मुहर लगाई। नीति का खाका भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने पेश किया गया। सीएम शिवराज ने जिला स्तर पर युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने संबंधित प्रावधान का निर्देश अधिकारियों को दिया था।

CM का ऐलान : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब बेटियों को मिलेगा चेक

क्या है नई युवा नीति

  • नीति का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और क्षमताओं को विकसित करना है।
  • नीति में खेलों को भी बढ़ावा दिया गया है। ग्रामीण अंचलों के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के साथ प्रदेश में पहचान दिलाने के लिए जोर दिया गया है।
  • कौशल विकास की शिक्षा पर जोर दिया गया है। जिला स्तर पर विकास केंद्रों को अपग्रेड करने संबंधित प्रावधान किए गए हैं।
  • स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को सरकार हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराएगी। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए सरकार का जोर होगा।
  • ग्रामीण अंचलों में स्थानीय स्तर पर ही सरकार सहायता उपलब्ध कराने संबंधित प्रावधान किए गए हैं।
  • नीति के तहत युवा उद्यमियों के उत्पादों को विदेशों में तक पहुंचाने संबंधित प्रावधान किए गए हैं।
  • यूथ महापंचायत में होगा लघु फिल्म का प्रदर्शन

यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं से संवाद भी करेंगे। अन्य जिलों से भी वर्चुअली युवा कार्यक्रम में जुड़ेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।