भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 11 मार्च तक चलेगी। करीब 1 लाख 80 हजार अभ्यर्थी 13 शहरों में बनाए गए 64 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे। भोपाल में यह परीक्षा 21 केंद्रो पर होगी। हालांकि परीक्षा कितने पदों के लिए आयोजित की जा रही है यह अभी स्पष्ट नहीं है।
मंडल द्वारा जारी रूल बुक में स्पष्ट कहा किया गया है परीक्षा में क्वालिफाई होने मात्र से ही नियुक्ति का दावा नहीं किया जा सकता। विभाग द्वारा निर्धारित नियुक्ति की अन्य शर्ते पूर्ण होने के बाद ही नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में भर्ती के लिए होने वाली उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब माइनस मार्किंग नहीं होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी।
MP Budget 2023 : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बजट भाषण के बीच विपक्ष का वॉकआउट
आज दसवीं के पेपर से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, पहला पेपर हिंदी
भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 3851 परीक्षा केंद्रो पर कक्षा दसवीं के पेपर के साथ बुधवार से शुरू हो जाएंगी। कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का पहला पेपर हिंदी का होगा। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक है। कड़ी जांच के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। सुबह 8:45 के बाद परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरु होंगी। दसवीं की 27 मार्च और बारहवीं की परीक्षाएं 1 अप्रेल तक चलेंगी। बता दें कि माशिमं की कक्षा दसवीं-बारहवीं में इस बार करीब 18 लाख 20 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें कक्षा दसवीं के 9 लाख 65 हजार और बारहवीं के 8 लाख 57 हजार विद्यार्थी शामिल हैं।
नहीं मिलेगी अतिरिक्त कॉपी –
इस बार छात्रों को अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी।माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इस बार बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं देने का निर्णय लिया है। इस बार परीक्षा में 20 की जगह 32 पेज की कॉपी छात्रों को दी जाएगी। साथ ही माशिमं ने ऐसी कॉपियों को नकल की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया है, जिनकी सिलाई उखड़ी होगी। इसके अलावा पहली बार बारकोड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे छात्र ओएमआर शीट भर सकेंगे।
3099 सरकारी और 753 निजी स्कूल परीक्षा केंद्र –
परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3851 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सरकारी स्कूल 3099 व निजी स्कूल 753 शामिल है। जबकि भोपाल जिले में दसवी 103 परीक्षा केंद्र रहेंगे। प्रदेश भर में 324 अति संवेदनशील और 294 संवेदनशील केंद्र हैं।
राजधानी में इनकी संख्या 17 रहेगी।
समय सारिणी में हुआ संशोधन –
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के एक दिन पहले मंगलवार को बारहवीं कक्षा की समय सारिणी में संशोधन किया है। पूर्व में जारी समय सारिणी में 24 अप्रैल शुक्रवार को ड्राईंग एंड डिजायनिंग, समाजशास्त्र व मनोविज्ञान का पेपर था। अब संशोधित समय सारिणी के अनुसार 25 मार्च को ड्राईंग एंड डिजायनिंग, 3 अप्रैल को समाजशास्त्र व पांच अप्रैल को मनोविज्ञान का पेपर होगा।
राज्यमंत्री परमार-बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 1 मार्च से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्रीइंदर सिंह परमार ने शुभकामनाएं दीं हैं। मंत्री परमार ने बच्चों से कहा है कि आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों, कोई भी छात्र हताश या निराश न हों। किसी भी परीक्षा के अंक से जीवन का निर्धारण नही होता है। सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते रहें।