भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने युवाओं के बीच जाकर उन पर फूल बरसाए। बाद में उनसे बात भी की और भविष्य के सफल जीवन के लिए ज्ञान मंत्र भी दिए। आयोजन अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था। अवसर सीएम यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत का था। जिसको सीएम इंटर्न बूट कैंप नाम दिया गया था।

शनिवार को राजधानी भोपाल में हुए इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए सीखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज का सबक कल का अनुभव होगा और ये अनुभव जीवन की हर दौड़ में काम आने वाला साबित होगा। सीएम ने यूथ इंटर्नशिप के जरिए पूरे प्रदेश में खड़ी होने वाली टीम को सुशासन की मजबूत सीढ़ी करार दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के सीईओ प्रतीक हजेला ने सीएम शिवराज को पौधा भेंटकर स्वागत किया। संस्था के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि विकास का लाभ हर हितग्राही तक पहुंचाने की मंशा के साथ ये प्रोग्राम शुरू किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिलों से इंटर्न ने अपने अनुभव सुनाने के बीच इस अभिनव कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू भी किए गए।

शुरुआत छोटी, असर बड़ा आएगा : सचिन चतुर्वेदी

गांव और उससे भी आगे जाकर छोटे छोटे ब्लॉक स्तर तक के युवाओं को सुशासन की सीख देने वाला मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र कार्यक्रम भले महज 5 हजार युवाओं के साथ शुरू हुआ है लेकिन आने वाले समय में ये बहुत बड़ा रूप लेने वाला है। अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अभिनव करार दिया जाने वाला सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम नई पीढ़ी के जीवन में बड़े बदलाव लाने वाला है। उन्होंने कहा कि सुशासन संस्थान ने महज तीन माह में इतने बड़े प्रोग्राम को आकार देकर उसको जमीनी हकीकत में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि सुशासन का सबक सीख कर युवा कल कई क्षेत्रों में पीना कैरियर बनाएंगे और वे अपनी कार्यशक्ति से देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

दिखा युवा जोश… सुशासन गूंजा भारत माता की जय के नारों से

प्रदेश के अलग अलग जिलों से बूट कैंप में शामिल होने पहुंचे जन सेवा मित्र शनिवार सुबह अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान पहुंचे। इस विजिट का उद्देश्य सभी चयनित अभ्यर्थियों को उस संस्थान की कार्यप्रणाली से रूबरू कराना था, जिसके साथ जुड़कर इन जन मित्रों को अगले 6 माह तक प्रशिक्षण लेना है। उत्साह और उमंग से भरे ये युवा भारत माता की जय के नारों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे। इस दौरान संस्थान के सलाहकारों अमिताभ सिंह, राहुल चौधरी, अमिताभ श्रीवास्तव आदि ने संस्थान के बारे में जानकारी दी। इन युवाओं के आगमन और संस्थान से वापस जाते समय एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से इनका स्वागत किया। संस्थान विजिट के बाद जन सेवा मित्र अलग टोलियों में पदयात्रा करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

अलग अलग सत्रों में चलता रहा कार्यक्रम

नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड में सारा दिन चले कार्यक्रम के दौरान अलग अलग सत्रों में जनसेवा मित्रों को मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत AIGGPA के एसीईओ लोकेश शर्मा ने सुशासन को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं को शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन और हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने के महत्व को समझाया। इसके बाद विभिन्न स्टार्टअप और देश विदेश के कई बड़े संस्थानों के प्रतिनिधियों ने युवाओं को मार्गदर्शित किया। इस दौरान हॉवर्ड, यूनिसेफ, यूएनडीपी, आईएसबी जैसे संस्थान के प्रतिनिधियों ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया और उनको भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया।

शिवराज का जवां अंदाज : अपने लिए जिए तो क्या जिए, ए दिल! तू जी जमाने के लिए…

झलकियां

  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को वीडियो के माध्यम से प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और लोकसेवा केंद्र के बारे में जानकारी दी गई।
  • कार्यक्रम के दौरान इसी माह प्रदेशभर में शुरू होने वाली विकास यात्रा की चर्चा भी हुई।
  • अलग अलग जिलों से आए जनसेवा मित्र धैर्य से सारे सत्रों, वीडियो सीरीज और वक्ताओं की चर्चाओं को देखते सुनते रहे।
  • युवाओं के बीच जाकर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री के लिए एक लंबा रैंप मंच से लेकर सभास्थल के बीचों बीच बनाया गया था।