Bhopal News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी बहनों को शुभकामनाएं दी हैंं। शुभकामनाएं देते हुए सीएम चौहान ने कहा कि, कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है, किंतु होली होने के कारण हम कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं। इसलिए मैं आज ही सभी बहनों को महिला दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ। मेरा मानना है कि हर दिन, हर घण्टा और हर पल बहन-बेटियों का है। उनके जीवन में गुणात्मक सुधार के लिए हमने प्रयास किए हैं।

लाडली बहना योजना बड़ा कदम…

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे संतुष्टि है कि बहन-बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ किया जा सकता है, वह करने की कोशिश की। चाहे लाड़ली लक्ष्मी योजना हो, प्रसूति सहायता, कन्या विवाह योजना, बेटियों की पढ़ाई हो, नगरीय निकाय के चुनावों में 50% का आरक्षण हो, इसी दिशा में लाडली बहना योजना बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों की योग्यता पर हमें पूरा विश्वास है। वह सुरक्षा जैसे काम भी पूरी जिम्मेदारी एवं साहस के साथ कर सकती हैं। इसलिए आज वाहन चालक, निजी स्टाफ और सुरक्षा से लेकर फोटोग्राफर के रूप में बहनें दिनभर साथ रहेंगी। यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है।

आज महिलाओं के हाथ में मुख्यमंत्री की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी

बता दें कि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा से लेकर कारकेट की ज़िम्मेदारी आज महिलाओं के हाथ में है। सीएम का कारकेट संभालने वाली महिला ड्राइवर ने कहा कि अच्छा फील कर रहे हैं। ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश के मुखिया को लेकर हम चल रहे हैं, ज़िम्मेदारी का हम लोग अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं। पिछले दो साल से ये प्रोग्राम चल रहा है, कई बार ऐसा होता है जब लोग हमें रोड पर देखते हैं तो एकदम से अचंभित हो जाते हैं। वो कहते हैं देखो महिलाएं गाड़ी चला रही है तो अच्छा भी लगता है और हमें भी लगता है कि लड़कियां भी बहुत अच्छे से चीज़ें हैंडल कर सकती हैं और कार को चला सकती है।

Holi Festival : महाकाल के रंग में रंगे शिव भक्त, भस्म आरती में जमकर उड़ा गुलाल

कमलनाथ से पूछा यह सवाल

कमलनाथ जी ने वचन पत्र में कहा था कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, विधि और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति की बेटियों की तरह सभी वर्गों के, जिनके परिवार की आय 10 लाख रुपये से कम है, फीस की प्रतिपूर्ति करेंगे। आपने फीस क्यों नहीं भरी?