Magic
Magic

भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में जादू-टोना की आड़ में परिवार का भला करने का झांसा देकर एक शातिर जालसाज महिला ने एक गृहणी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी महिला ने उससे आटा और चावल की पोटली में जेवरात उतरवाकर बांध लिए और कुछ देर बाद खोलने को कहा। फरियादिया ने करीब चार घंटे बाद पोटली खोलकर देखी तो उसमें रखे जेवरात गायब थे। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

थाना पुलिस के मुताबिक मल्टी वाजपेयी नगर निवासी सोनम सांवले पति आकाश सांवले (28) गृहणी है। वह अपने पति व बच्चे के साथ रहती हैं। सोमवार दोपहर वह अपने बच्चे के साथ घर पर अकेली थी, पति अपने काम पर गया हुआ था। दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच उनके घर के दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। सोनम ने गेट खोला तो सामने एक अधेड़ महिला खड़ी थी।

मैं एक उपाय कर देती हूं। इससे तुम्हारे साथ सब अच्छा होगा-

उसने सोनम को देखते ही कहा कि मुझे देवी जी आती हैं, अंदर नहीं बुलाओगी क्या। उसके बाद सोनम ने उस महिला को अपने घर में बुला लिया। अज्ञात महिला ने उसे बताया कि तुम्हारा पति व बच्चा अच्छा रहेगा और तुम्हारा भला होगा। मैं एक उपाय कर देती हूं। इससे तुम्हारे साथ सब अच्छा होगा।

Crime News: सेंट्रल लायब्रेरी ग्राउंड से गांजा तस्कर गिरफ्तार

महिला ने शाम 7 बजे तक पोटली खोलने को कहा-

इसके बाद सोनम ने महिला के कहने पर अपना मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, लोंग और बिछिया उतारकर एक साड़ी की पोटली में आटा और चावल के साथ बांध दिए। इसके बाद महिला ने शाम 7 बजे तक पोटली खोलने को कहा। इसके साथ ही हिदायत दी कि अगर 7 बजे से पहले पोटली खोली तो तुम्हारा बच्चा मर जाएगा।

इसके बाद महिला वहां से चली गई। शाम करीब 7 बजे सोनम ने पोटली खोलकर देखी तो उसमें रखे जेवरात गायब थे। इसके बाद उसने पति को सूचना दी और मंगलवार को थाने पहुंच कर अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।