mp news : एमपी के खरगोन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात तो यह है कि, जिस वक्त नवविवाहिता फांसी पर झूली, उस वक्त सास-ससुर घर पर ही मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने जिस समय फांसी लगाई तब दूसरे कमरे में उसके सास-ससुर मौजूद थे, लेकिन उन्हें इस घटना के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। यह घटना आदर्श नगर क्षेत्र की है, जहां संदिग्ध हालात में 28 साल की नवविवाहिता कुसुम का शव घर में पंखे से लटका मिला। इस घटना का पता चलते ही कॉलोनी में हंगामा मच गया।

नहीं मिला सुसाइड नोट, तहकीकात में जुटी पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी राम मोहन शुक्ला मेनगांव थाना प्रभारी डीएस चौहान तहसीलदार योगेंद्र मोर्य मौके पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात शुरू की। इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा ला है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं प्राप्त हुआ है, लेकिन एक डायरी मिली है जिसकी तहकीकात की जा रही है। महिला ने आत्महत्या क्यों की अब तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक महिला से ससुराल एवं मायके पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Crime News: आयुष्मान योजना में फर्जी कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार, नौकरी छूटने के बाद करने लगा फर्जीवाड़ा

मुख्यमंत्री का महिला मंत्री तथा विधायकों ने माना आभार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आम बजट में नारी शक्ति के लिए विशेष प्रावधान करने पर महिला मंत्रीगण तथा विधायकों ने आभार माना है। मुख्यमंत्री चौहान से खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर सहित महिला विधायकों ने विधानसभा स्थित कैलाश समिति कक्ष में भेंट की। महिला मंत्री तथा विधायकों ने बजट में महिलाओं के सर्वांगीण विकास तथा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए विशेष प्रावधानों के लिए मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया।