भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग विकास यात्रा के दौरान करोंद मंडी आरओबी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरओबी निर्माण की धीमी गति को लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जाहिर की। मंत्री सारंग ने अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर शिफ्टिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

मीडिया से बात करते हुए सारंग ने कहा कि करोंद क्षेत्र से पूराने भोपाल के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिये आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। हाईटैंशन लाईन की शिफ्टिंग और अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य में विलंब हो रहा था। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इस फ्लाईओवर के निर्माण से प्रतिदिन 5 लाख आबादी को आवागनम में सुगमता होगी। नरेला विधानसभा में यह आरओबी विकास का बड़ा मॉडल है, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहद लाभ मिलेगा।

हर दिन 5 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

मंत्री सारंग ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग से करोंद की ओर कृषि उपज मंडी और दूसरी ओर आरिफ नगर और डीआईजी बंगला क्षेत्र स्थित है। रेलवे क्रासिंग के चलते यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती थी। आरओबी के निर्माण से लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। करोंद क्षेत्र के आसपास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गैस राहत कॉलोनी, नवीन नगर, बैरसिया रोड, आरिफ नगर, डीआईजी बंगला, जेपी नगर, चौकसे नगर, कैंची छोला, काजी कैंप सहित आसपास के इलाकों से प्रतिदिन आने-जाने वाले लगभग 5 लाख लोगों को इस आरओबी से लाभ मिलेगा।

दोनों ही वार्डों में विकास यात्रा का जोरदार स्वागत

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में विकास यात्रा नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 78 और 58 में पहुंची। यहां मंत्री सारंग ने कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों में हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किये। दोनों ही वार्डों में जनता में बेहद उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के रहवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ मंत्री सारंग पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। यात्रा के दौरान मंत्री सारंग प्रशासनिक अमले के साथ दोनों वार्डों में पैदल चलकर घर-घर पहुंचे और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया।

हर मुश्किल वक्त में जनता के साथ खड़ी सरकार

मंत्री सारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश-प्रदेश में जनकल्याण के लिये शासन की ओर से कई जनहितैषी योजनाएं संचालित की जा रही है। कोरोना काल में जब गरीब परिवारों पर आजीविका का संकट मंडराने लगा था तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाने की योजना प्रारंभ की गई। जो अभी तक जारी है। वहीं संबल योजना का उदाहरण देते हुए सारंग ने कहा कि संबल गरीब परिवारों को नया जीवन देने वाली योजना है। जन्म से पहले से लेकर जिंदगी के बाद तक इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।

मंत्री सारंग ने की बड़ी घोषणा

मंत्री सारंग वार्ड 78 और 58 में पैदल चलकर घर-घर पहुंचे। यहां उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल निराकरण भी किया। वार्ड 78 विश्वकर्मा नगर में विकास यात्रा के दौरान रहवासियों ने सीवेज की समस्या मंत्री सारंग के समक्ष रखी। जिस पर मंत्री सारंग ने करोड़ों की लागत से सम्पूर्ण वार्ड में सड़कों और नाले-नालियों के निर्माण की घोषणा की।

उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण में 22वें से 17वें स्थान पर पहुंचा मप्र

मंत्री सारंग ने वार्ड 78 में 80 फ़ीट रोड शिव मन्दिर से विश्वकर्मा नगर होते हुए हाउसिंग बोर्ड मेन रोड तक की सीसी सड़क का प्रसून पार्क के पास संजीवनी क्लीनिक का निर्माण, पारस नगर में माता मंदिर का जीर्णोद्धार, सहित सम्पूर्ण वार्ड 78 में नाले-नालियों के निर्माण की घोषणा की। वहीं, वार्ड 58 में गौतम नगर गौतम नगर शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, गौतम नगर मार्केट का सौंदर्यीकरण, रचना नगर में स्थित काली मंदिर की बाउंड्री वाल निर्माण, सर्जना सोसाइटी में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा मंत्री सारंग ने की।