गुलाब प्रदर्शनी

भोपाल। भोपाल। म.प्र. रोज सोसायटी और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण संचालनालय द्वारा अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी आज से शुरू हो चुकी है। यह प्रदर्शनी भोपाल के लिंक रोड नम्बर 1 पर स्थित गुलाब उद्यान में लगी है। गुलाब प्रदर्शनी में कई किस्मों के गुलाबों देखने को मिल जाएगा।

सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शनी में गमले, गुलदस्ते, गार्डन रखे गए है। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी सुबह 9 बजे से प्रदर्शनी शुरू हो चुकी है । दिनभर लोग प्रदर्शनी में गुलाबों को देख सकेंगे। शाम को मंत्री भारत सिंह कुशवाह और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुशील प्रकाश पुरस्कार वितरित करेंगे।

प्रवासियों के लिए इंदौर शहर बना आशियाना, सुखद माहौल देने की तैयारी पूरी

गुलाबों की रॉयल फैमिली-

अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में गुलाबों की रॉयल फैमिली अलग से सजाई गई है। इसमें किंग ऑफ द शो पीटर फ्रैंकनफील्ड, क्वीन ऑफ द शो- कॉफी कंट्री, प्रिंस ऑफ द शो- रेनी ब्लू, प्रिंसेस ऑफ द शो- चेटली ऑन द रोज (देश की सबसे पुरानी, ये वैराइटी 1912 से है) इसके साथ ही बेस्ट सेंटेज रोज (डबल डिलाइट), बेस्ट पिंक रोज, बेस्ट ऑरेंज रोज (ऑनर), बेस्ट एप्रीकॉट रोज, बेस्ट स्क्रिप्ट, बेस्ट कलर रोज, बेस्ट मल्टी कलर रोज, बेस्ट रेड रोज, बेस्ट वाइट भी आएंगे। इस तरह साढ़े चार सौ से ज्यादा वैरायटियां  है।

बेचने के लिए अलग से स्टॉल लगे हैं-

मप्र रोज सोसायटी के सदस्य शैलेष अग्रवाल ने बताया कि देखने और खरीदने के लिए गुलाबों के अलग-अलग स्टॉल लगे हैं। प्रदर्शनी में देश-प्रदेश से उत्पादक अपने रोज लेकर आएंगे। वहीं, बेचने के लिए अलग से स्टॉल लगे हैं। अन्य फूल और आर्गेनिक सामान भी खरीद सकेंगे।