Gwalior Crime News : मप्र के ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। मामला चौकाने वाला है। यहां एक युवती ने एक युवक को फंसाने के लिए अपहरण और सामूहिक बालात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई, हालांकि युवती द्वारा खुद की किडनेपिंग और रेप की झूठी कहानी रचकर युवक को फंसाने के मंसूबे का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। जब सच सामने आया तो सब सुनकर हैरान रह गए।

मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में विजयनगर के बिजली घर के पास का है, यहां कुछ लोगों ने झाडिय़ों के पीछे चिल्लाती हुई युवती की आवाज सुनी जब लोगों ने जाकर युवती को देखा तो युवती के हाथ पैर बंधे हुए थे। युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका अपहरण किया गया था और उसके साथ गैंगरेप हुआ है जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले का पर्दाफाश कर दिया।

Dhar Accident: सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस में लगाई आग

यह थी वजह

युवती ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया कि उसका अपहरण किया गया था और उसके साथ गैंगरेप हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे भी देखे, जिसमें युवती संदिग्ध देखी गई। इसके बाद पुलिस ने सख्ती के साथ युवती से पूछताछ की तो युवती ने जो सच्चाई बताई, उसे सुनकर पुलिस भी अवाक रह गई। युवती ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड के साथ उसके एक रिश्तेदार ने देख लिया था, जिसके बाद उसने परिवार के दबाव में आकर युवक व उसके साथियों पर गैंग रेप और अपहरण का षड्यंत्र रचा।