Rani Kamalapati Station
Rani Kamalapati Station

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल भोपाल आएंगे। वे कल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम को देखते रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफॉर्म की व्यवस्था बदली है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने शाम 6 बजे से एक अप्रैल कार्यक्रम समाप्ति तक प्लेटफॉर्म नंबर 2 रहेगा बंद भी। इस दौरान कुछ गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किये गये है। रेलवे प्रशासन ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

आरक्षित और अनारक्षित काउंटर को अस्थाई रूप से भी बंद किया गया है

खबरों के मुताबिक सभी डाउन दिशा की गाड़ियां प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास से होकर जाएंगी। रानी कमलापति लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 शुरू होगी। एक अप्रैल को रानी कमलापति पुणे हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पांच से शुरू की जाएगी। यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक से आज से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रवेश बंद रहेगा। प्लेटफॉर्म एक ही तरफ स्थित आरक्षित और अनारक्षित काउंटर को अस्थाई रूप से भी बंद किया गया है।

भोपाल में छह घंटे रहेंगे PM मोदी, करेंगे रोड शो, चुनाव के लिहाज से दौरा बेहद अहम

प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति स्टेशन पर 216 विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। भोपाल के उत्कृष्ठ विद्यालयों में से कई छात्रों का चयन किया गया है। संवाद के बाद वंदे भारत ट्रेन में बैठकर विदिशा तक विद्यार्थी सफर भी करेंगे। ट्रेन के अंदर विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री मोदी संवाद करेंगे। निबंध लेखन प्रतियोगिता के बाद छात्रों का चयन किया गया है। एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।