protesting youth
protesting youth

भोपाल। भोपाल में शिक्षक भर्ती वर्ग 3 को लेकर कई युवाओं ने अर्धनग्न हालत में हाथों में तख्ती-बैनर लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे  युवा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें माता मंदिर चौराहे पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रातीबड़ थाने ले गई।

घटना सोशल मीडिया पर वायरल-

मध्य प्रदेश में 2018 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में पास हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति लंबित है। करीब 51 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे युवाओं का दल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अर्धनग्न होकर मार्च करते हुए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहा था। पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को रास्ते में ही रोक दिया। लेकिन उन्हें पुलिस ने श्यामला हिल्स के पास माता मंदिर चौराहे पर ही गिरफ्तार कर लिया और पुलिस वाहन में बैठाकर रातीबड़ थाने लेकर चले गए। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पुलिस बस में बैठकर ही पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा आठ साल का बच्चा, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

प्रदर्शनकारी युवाओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाए कि वे झूठी घोषणाएं करते हैं। एक लाख पदों पर भर्ती के दावे गलत हैं और 2018 में जिन युवाओं ने शिक्षक भर्ती की परीक्षाएं पास की थीं, उनको अभी तक नियुक्तियां नहीं मिली हैं और जबकि स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं।

अन्नदूत योजना के तहत रोजगार स्थापित करने का अवसर

भोपाल। स्व-रोजगार अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत पात्र युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के द्वारा वाहन के लिए बैंक ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केन्द्रों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन कराने के लिए विभागीय पोर्टल samast/mponline.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन 24 मार्च 2023 तक आमंत्रित किए गए है।

उक्त योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है। पोर्टल पर प्रदर्शित निर्देशों/जानकारी के अनुरूप पात्र हितग्राही उक्तानुसार पोर्टल पर 24 मार्च 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।