मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर की फिजा में नफरत की आग इस कदर भड़क गई कि, पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा। दरअसल, शुक्रवार की देर रात यहां के इस्लामपुरा इलाके में दो पक्षों के बीच पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया।

पुलिस के मुताबिक, करीब आधा घंटे तक एक पक्ष सड़क से फायरिंग करता रहा तो दूसरी ओर से मकानों की छतों से महिला-पुरुषों ने फायरिंग कर रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव और फायरिंग इतनी हुई की पूरी सड़क ईंट-पत्थरों से भर गई। सड़क पर कई कारतूस बिखरे मिले। इसकी खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में किए हुए है।

पूरे इलाके में तनाव का माहौल

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। यह विवाद रात 8 बजे के करीब ऐसा बढ़ा कि इस्लामपुरा बस्ती में 35 से 40 नकाबपोश युवक कट्टे और बंदूकें लेकर घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव करने लगे। यह देख मुस्लिम बस्ती के युवकों ने भी जवाब में पथराव और फायर कर दिया। घरों की छतों से महिला-पुरुषों ने फायरिंग कर रहे लोगों पर पथराव किया। फायरिंग और पथराव का यह घटनाक्रम आधा घंटे तक चला।

युवा नीति : युवाओं ने सरकार से माँगा रोजगार, भत्ता सहित इतना कुछ

अंधेरे में डूब गया पूरा इलाका

पथराव और फायरिंग के डर से लोग घरों में दुबक गए। अधिकांश खंभों के स्ट्रीट लाइट, घरों के बाहर लगे बल्ब फायरिंग और पथराव में फूटने से पूरी गली में अंधेरा पसर गया है। एक व्यक्ति के घर का छज्जा तक टूट गया। गली में बड़े-बड़े पत्थर, ईंट और जहां-तहां कारतूस बिखरे मिले। सूचना मिलते ही सीएसपी अतुल सिंह, कोतवाली, स्टेशन रोड और सिविल लाइन थाने की टीमों को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को स्थानीय लोगों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं, जिनमें पथराव और फायरिंग करते हुए भीड़ दिख रही है।