– पीएम मोदी को पहनाई झाबुआ से लाई परंपरागत जैकेट, डिंडौरी से लाया गया साफा
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मप्र सरकार द्वारा आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान पहुंच गए। पीएम के जंबूरी मैदान पहुंचते ही पूरा मैदान आदिवासी लोकगीतों से गूंज उठा। इसके बाद दोपहर 2.10 बजे पीएम जनजातीय समुदाय को संबोधित करने के लिए मंच पर आए। पीएम ने मंच पर आते ही अपने अंदाज में कहा- हूं तमारो स्वागत करूं..।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जम्बूरी मैदान, #Bhopal में आयोजित #जनजातीय_गौरव_दिवस https://t.co/iTCw1WVje3
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 15, 2021
इसके बाद पीएम ने जनजातीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज भारत अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। आजादी के बाद देश में पहली बार, इतने बड़े पैमाने पर पूरे देश के जनजातीय समाज की कला, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है।
सबसे पहले किया लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान
इसके पहले जनजातीय कलाकारों ने पारंपरिक आदिवासी नृत्यों से उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले भाजपा के वयोवृद्ध नेता लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान किया। गौरतलब है कि गुप्ता हिंदू महासभा से मप्र की पहली विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। जिसके बाद पीएम मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे थे, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।
पीएम को इस मौके पर झाबुआ से लाई गई आदिवासियों की पारंपरिक जैकेट और डिंडोरी से लाया गया आदिवासी साफा पहनाया गया। जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने पीएम का आशीर्वाद लेने के लिए झुके तो उन्होंने धुर्वे को रोक दिया। भोपाल आने पर पीएम की आगवानी राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की।