Indore News
Indore News

इंदौर। मध्यप्रदेश के महू जिले में युवती से हुए दुष्कर्म के मामले में बुधवार रात बड़ा बवाल हो गया। आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत पर क्षेत्र के लोगों ने पहले रास्ता जाम किया फिर थाने पर पथराव कर दिया। पथराव में कई लोग घायल हुए हैं। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या तथा पथराव में एक युवक की मौत की घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार निशाना साधा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है।वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस की टीम महू पहुंच चुकी है। इनमें में जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पाचीलाल मेड़ा शामिल है। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए है। कांग्रेस विधायक पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और अपने स्तर पर जाँच करेगा। बातचीत और जाँच के बाद दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा। महू में हुई घटना को लेकर पूर्व सीएम ने सरकार पर निशाना साधा है।

पूर्व सीएम कमलनाथ  का ट्वीट-

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मैं घटना से व्यथित, पीड़ित परिवार के साथ लेकिन एमपी में जंगलराज जारी कमलनाथ ने लिखा-इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूँ, व्यथित हूँ और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूँ। मैंने घटना की जाँच के लिये वरिष्ठ आदिवासी विधायकों का एक जाँच दल भी गठित किया है जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है।

MP Board Exam: सोशल मीडिया पर लीक हो रहे बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र, कमलनाथ ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पूरे देश में अव्वल मध्यप्रदेश में घटित इस सामूहिक बलात्कार और पुलिस गोलीबारी की घटना ने आदिवासियों को भयभीत कर दिया है। अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूँ, व्यथित हूँ और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूँ।

आदिवासियों ने लगाया मामला को दबाने का आरोप-

युवती की मौत पर आदिवासियों का आरोप है कि मामला दबाया जा रहा है। आरोप है कि युवती से बलात्कार के बाद क्षेत्र के दबंगों ने हत्या कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई है। आदिवासियों ने युवती की मौत के बाद सड़क पर उसका शव रखकर चक्काजाम किया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पास के थाने पर हमला कर दिया।

मामला यह है कि

मामला महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र का है। बवाल में छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। घटना के बाद रातभर तनाव रहा। युवती की मौत के बाद परिजन ने बुधवार शाम डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर पुलिस की गाडियों में भी तोडफोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और हवाई फायर किए। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले भी दागे हैं। बताया जा रहा है कि बवाल में जयस के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।