भोपाल। जवाहर चौक स्थित न्यू एमएलए क्वार्टर में रहने वाले एक कांट्रेक्टर ने मंगलवार को अपनी प्राइवेट जिम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक के पास से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने कर्ज से परेशान होकर अपनी मर्जी से खुदकुशी करने का जिक्र किया है। टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 63, न्यू एमएलए क्वार्टर जवाहर चौक निवासी अनिल जैन पुत्र हरीशचंद्र जैन(48) कांट्रेक्टर थे। वह यहां पांच मंजिला मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। अनिल जैन गवर्मेंट और बीएसएनएल के ठेके लेते थे। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने अपने मकान की पांचवी मंजिल पर स्थित प्राइवेट जिम में पंखे से दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली।
मृतक के पास से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला
घटना का पता चलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। घटना स्थल पर ही तलाश के दौरान पुलिस को मृतक के पास से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने लिखा है कि मुझे लोगों को पैसा देना है और गवर्मेंट का पैसा नहीं मिला है। इससे परेशान हूं और मैं मर रहा हूं। मृतक ने सुसाइड नोट में अपने साइन भी छोड़े हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं परिजनों के बयानों के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि मृतक को किन-किन लोगों को पैसा देना था और उसे गवर्मेंट से कितना पैसा मिलना था। इसके साथ की कोई उसे कर्ज चुकाने के लिए परेशान तो नहीं कर रहा था।
MP Board Exam : ड्यूटी के दौरान एग्जाम हॉल में हार्ट अटैक से टीचर की मौत
महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाली महिला ने बीती देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय सविता तोमर पिता कमल सिंह तोमर सीहोर जिले के एक गांव की रहने वाली है। वह फिलहाल पति के साथ भानपुर इलाके में किराए से रह रही थी।
उसका पति ड्रायवरी करता है। जबकि सविता गृहणी थी। वह बीती रात घर में अकेली थी। उसका पति ड्यूटी से देर रात लौटा था। गेट बजाने पर पत्नी ने गेट नहीं खोला। तब उसने खिड़की से झांककर देखा तो पत्नी का शव लटका दिखा। जिसके बाद किसी तरह से गेट को खोलकर घर में प्रवेश किया। सवित को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।