MP POLITICS : आबकारी नीति को लेकर लगातार भाजपा सरकार को घेरने वाली भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन कर उनका सम्मान किया। उमा भारती के बुलावे पर सीएम शिवराज आज उनके घर पहुंचे जहां, सुश्री भारती ने मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर, उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया, इस दौरान उमा भारती ने सीएम शिवराज पर फूल भी बरसाए। वहीं, सीएम शिवराज ने भी उमा भारती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
नई आबकारी नीति को लेकर आदरणीय उमा भारती दीदी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का अभिनंदन किया।@ChouhanShivraj @umasribharti pic.twitter.com/Qvd1OHnnq5
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) February 27, 2023
सीएम शिवराज का अभिनंदन बड़े स्तर पर किया जाना है
बता दें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन कल ही होने वाला था, लेकिन सीधी में हुए बस हादसे के कारण सीएम का अभिनंदन कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था। आज घर पर सीएम का स्वागत करने के साथ ही उमा भारती ने मुख्यमंत्री से अभिनंदन कार्यक्रम के लिए समय मांगा है। ज्ञात हों कि, सीएम शिवराज का अभिनंदन बड़े स्तर पर किया जाना है, इसके लिए उमा भारती ने बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।
मप्र विधानसभा : अब तक का सबसे महत्वपूर्ण सत्र, पहली बार पूरी तरह है पेपर लेस…
इधर, राजनीतिक चर्चा है कि, चुनावी साल में इस तरह उमा भारती का आशीर्वाद मिल जाना, सीएम शिवराज के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।