Rewa News : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में बने रहते हैं। सिंधिया को क्रिकेट से काफी लगाव भी है। इसलिए जब भी उन्हें मौका मिलता है वो बल्ला थामते हुए दिखाई देते हैं। इसी क्रम में सिंधिया एक बार फिर मैदान पर चौका-छक्का जड़ने के लिए उतरे, लेकिन इस दफा बल्ला मैदान में खड़े भाजपा कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया।
दरअसल, मध्य प्रदेश के रीवा में एमपीसीए के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मैदान में उतरते ही बल्ला थाम लिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईश्वर पांडे की गेंद पर केंद्रीय मंत्री ऐसा जोरदार शॉट लगाया कि बॉल सीधा भाजपा कार्यकर्ता के सिर पर जा लगी।
सिंधिया ने अपनी सरकारी गाड़ी से कार्यकर्ता को अस्पताल पहुंचाया
It was while trying to catch the ball hit by Scindia that the local BJP worker sustained deep cut on forehead and was later administered multiple stitches on the wound. Scindia rushed to hospital and took stock of Mishra's condition. @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 pic.twitter.com/ADpqBB9Wek
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) February 15, 2023
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता कैच पकड़ने के चक्कर में चूक गए और बॉल सिर पर लग गई। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता के सिर से खून निकलने लगा। इसके बाद आनन-फानन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकारी गाड़ी से कार्यकर्ता को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया।
शिवराज का मंत्रियों को बुलावा : 20 फरवरी को भोपाल में होगी बड़ी बैठक
इसके बाद पीड़ित कार्यकर्ता का हाल चाल जानने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा अस्पताल भी पहुंचे। फिलहाल, घायल कार्यकर्ता अब ठीक बताया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर सिंधिया का क्रिकेट खेलने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी को खूब पंसद कर रहे हैं।