ग्वालियर। माधवराव सिंधिया के 78वें जन्मदिवस के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रीय सीनियर पुरुष एवं महिला मैराथन का आयोजन किया गया। महाआर्यमन भी दौड़े और धावकों का जोश बढ़ाया। बीच में बीच बीच में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दौड़ लगाई। इससे धावकों में जोश बढ़ गया।
मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर स्वस्थ जीवन हेतु जागरूकता के उद्देश्य से मेला ग्राउंड से एम एल बी कॉलेज, ग्वालियर के बीच आयोजित 12 km की मैराथन में शामिल हुआ। pic.twitter.com/C9ndvjzUOq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2023
उन्होंने ट्वीट कर लिखा-मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर स्वस्थ जीवन हेतु जागरूकता के उद्देश्य से मेला ग्राउंड से एम एल बी कॉलेज, ग्वालियर के बीच आयोजित 12 km की मैराथन में शामिल हुआ।
पिता-पुत्र दोनों ने ही मैराथन पूरी की
बता दें, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की आज जन्म जयंती है। इस मौके पर ग्वालियर चंबल संभाग में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्वालियर में मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे महाआर्यमन सिंधिया के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आए। खास बात ये है कि पिता-पुत्र दोनों ने ही मैराथन पूरी की। जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया।
अभिनेत्री महिमा चौधरी ने बढ़ाया उत्साह
इस दौरान देशभर से आए धावकों ने 13 किलोमीटर की दूरी तय की। मैराथन दौड़ से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विशिष्ट अतिथि अभिनेत्री महिमा चौधरी सहित अन्य मंचासीन अतिथियों ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अभिनेत्री महिमा चौधरी खुली जीप में सवार होकर चल रही थीं और धावकों को प्रोत्साहित कर रही थीं।
विजेता धावकों को 51-51 हजार नगद पुरस्कार
मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में भोपाल के उपेंद्र पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, महिला वर्ग में अलीगढ़ की सोनम चौधरी प्रथम रहीं। सभी विजय धावकों को 51-51 हजार रुपए नगद प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ये परंपरा आगे भी जारी रखी जाएगी।