police security system
police security system

भोपाल। राजधानी भोपाल में वैलेंटाइन डे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए हैं। होटलों, लाउंज, बोट क्लब और पार्क सहित पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस के गश्ती दल तैनात किए गए हैं। जिससे कपल्स को कोई नाजायज तंग न कर सके। ऐसा करते मिलने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

पिकनिक स्पॉट पर रखें नजर-

वहीं हिंदूवादी संगठन ने आज जगह-जगह विरोध जताने का दावा किया है। संस्कृति बचाओ मंच की 12 टीमें शहर में घूम रही हैं। मंच ने चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिनभर घूमकर शहर में नजर रखेंगे। पार्क, पिकनिक स्पॉट पर टीमें घूम रही हैं।

वैलेंटाइन-डे का बहिष्कार करें-

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन-डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था। इसलिए इस दिन युवा वैलेंटाइन-डे का बहिष्कार करें एवं विदेशी संस्कृति को दरकिनार करते हुए किसी भी प्रकार की अश्लीलता न फैलने दें। यदि इस प्रकार का कृत्य किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच इसका विरोध करेगा।

(Sanskrti bachao) संस्कृति बचाओ मंच ने 12 टीमें बनाई हैं-

संस्कृति बचाओ मंच ने 12 टीमें बनाई हैं। एक टीम में 10 कार्यकर्ता हैं। जो पूरे भोपाल में नजर रख रहे हैं। कहीं भी अश्लीलता फैलाई जाएगी तो उसे शासन के सहयोग से रोका जाएगा एवं उसका विरोध किया जाएगा। मंच ने होटल मालिकों को भी चेतावनी दी है। कहा है कि आज के दिन किसी भी अश्लील पार्टी का आयोजन न करें, जिससे हमारी संस्कृति और हमारी सहयता को आघात पहुंचे।

लैब से गायब हुया “आवाज का नमूना “, आरक्षक पर प्रकरण दर्ज

इलाज के नाम पर हजारों रुपए की चपत

भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस ने एक डॉटर की शिकायत पर सायबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने स्वयं को बीएसएफ का अधिकारी बताकर इलाज के नाम पर हजारों रुपए की चपत लगा दी। इसी प्रकार एक अन्य ठग ने युवक को ऑन लाइन ठगी का शिकार बना डाला। इस मामले में भी जहांगीराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

एसआई लक्ष्मण राय ने बताया कि डॉक्टर नाजिम आजम (42) डी मार्ट के पीछे जहांगीराबाद में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि 15 दिसंबर 2022 को उनके पास एक नए नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने उन्हें बताया कि वह बीएसएफ में अधिकारी है और उसे अपना इलाज कराना है। इसके बाद उसने कंसलटेंस फीस की बात की। डॉक्टर ने उन्हें अपना अकाउंट नंबर दे दिया।

इसके बाद आरोपी बातों में उलझाकर उनसे अन्य खाते की जानकारी मांगी तथा बैंक अकाउंट्स की गोपनीय जानकारियां हासिल कर उनके खाते से 88 हजार रुपए का आहरण कर लिया। खाते से रुपए कटने के बाद डॉक्टर नाजिम ने अपने खाते को होल्ड कराया और घटना की शिकायत पर सायबर क्राइम पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर केस डायरी जहांगीराबाद पुलिस को सौंप दी।

ठगी की एक अन्य वारदात अनेकांत नगर बरखेड़ी में रहने वाले वैभव चंद्रवंशी के साथ हुई। उन्हें भी नए नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने उन्हें बैंक अधिकारी बनकर कहा था कि वह बैंक में अच्छी नौकरी दिला देंगे। नौकरी के नाम पर वैभव से खाते ही जानकारी और कु छ व्यक्ति गत जानकारी मांगी। इसके बाद खाते से पचास हजार रुपए का आहरण कर लिया।