Accident in mp : प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेज रफ्तार के कहर से लोगों की जान जा रही है। प्रदेश के दो जिलों में हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक और मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए। सतना (satna) जिले में एक ट्रक ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। इधर, नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। (hoshangabad)
सतना में दो हादसों में तीन की मौत
सतना जिले के मझगवा भट्टा मोड़ पर भीषण सड़क (accident) हादसा हो गया, जहां धर्म कांटा के सामने पहले ट्रक से सीधी भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई। इसके बाद कोठी तरफ से आये बाइक सवार हादसा कर चुके खड़े ट्रक से जा भिड़े, घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
नर्मदापुरम में हादसे से महिला ने तोड़ा दम
नर्मदापुरम जिले के माखननगर में अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्क मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार महिला की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक और दो बच्चों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना का लाइव फुटेेज सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज है। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को रोकने की बजाय और तेजी से भगा कर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही माखन नगर पुलिस ने ट्रक को पकड़कर थाने में खड़ा किया है।
माखननगर पुलिस के मुताबिक मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप के सामने से बाइक गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में लेते हुए आगे बढ़ा दी। हादसे में बाइक चला रहे विनोद और उसके बच्चे एक तरफ गिर गए और मां भगवती बाई दूसरी तरफ गिर गई। मां भगवती बाई के ऊपर से ट्रक का पहिया कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।