birthday boy
birthday boy

Bhopal News: हर इंसान का जन्मदिन खास होता है। लोग अलग-अलग तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट करते है। लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी गलतियां हमारी जान पर बन आती है। हाल ही में एक ऐसा ही बर्थडे सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पार्टी के दौरान केमिकल वाला स्प्रे करने से बर्थडे बॉय के मुंह में आग लग जाती है।

ऐसा ही एक मामला भोपाल के राजभोज ब्रिज पर हैप्पी बर्थडे का जश्न मानना एक युवक को भारी पड़ा गया। युवक अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए जन्मदिन मना रहा था। लेकिन दोस्तों की गलती ने उसे मौत के मुंह तक ले गया। हुआ यूं कि केक और केमिकल वाला स्प्रे करने से बर्थडे बॉय के मुंह में आग लग गई। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Ratlam: सर्राफा व्यापारी को आया फोन, एक लाख दो, नहीं तो जिंदगी खत्म

बुजुर्ग महिला और उसके भाइयों पर किया जानलेवा हमला

भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बड़ा मोहल्ला बरखेड़ी में बुधवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आधा दर्जन लोगों ने एक महिला और उसके दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला और उसके भाइयों को गंभीर चोट आई है। सभी का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार 60 साल के मोहन लाल बड़ा मोहल्ला बरखेड़ी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले प्रदीप यादव से उनकी पुरानी रंजिश है। रंजिश के चलते प्रदीप और उसकी पत्नी लक्ष्मी बाई समेत विपिन, नरवर, हेमंत समेत फहीम और अन्य लोगों से उनका बुधवार रात विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उनकी पत्नी अहम बाई के साथ मारपीट कर दी।

अमह बाई को बचाने के लिए उनके दोनों भाई पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया है। अंधेरा होने के कारण यह पता नहीं चल सका है कि किस हथियार से हमला किया गया है, लेकिन सिर में चोट देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है।

पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शहनावाज खान ने बताया कि मारपीट दो अलग-अलग पक्षों के द्वारा अलग-अलग समय पर की गई है। लिहाजा पुलिस ने बलवा का प्रकरण दर्ज नहीं किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारी होने के बाद ही हमले की वजह और हमला करने वाले हथियार के बारे में पता चल सकेगा।