mp news : मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश हुए ई-बजट के लिए विधायकों को वितरित किए गए टैबलेट को लेकर आज प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की तरफ से चीन निर्मित टैबलेट वितरित किए गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा का चीन विरोध केवल उनके नेताओं के भाषणों में ही नजर आता है। कांग्रेस द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार का बचाव किया तथा कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, उन्हें विपक्ष की बुद्धि पर तरस आता है। विधायकों को वितरित किए गए टैबलेट ऐपल कंपनी के हैं, जो पूरी दुनिया में काम करती है।
ई-बजट को देखते हुए विधायकों को टैबलेट वितरित किए गए थे
दरअसल, बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट पेश किया गया था। यह मध्य प्रदेश का पहला ई-बजट था। ई-बजट को देखते हुए विधायकों को टैबलेट वितरित किए गए थे। इस पर कांग्रेस पार्टी ने टैबलेट का चीन में बना होने का इल्जाम लगाया एवं कहा कि बीजेपी सरकार का चीन विरोध सिर्फ भाषणों तक ही सीमित रहता है। कांग्रेस द्वारा लगाए गए इस आरोप का जवाब देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बुधवार को दिए गए सभी लैपटॉप ऐपल कंपनी के हैं तथा ऐपल कंपनी पूरी दुनिया में काम करती है।
‘मेरा देश हो दुनिया में सबसे प्यारा…’ इस प्रार्थना के साथ कर डालीं कई दंडवत यात्राएं
उन्होंने कहा, मुझे कांग्रेस की बुद्धि पर तरस आता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले दिन से जिस तरह की बात कर रहा है, उस पर तरस आता है। इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी बार-बार अपील करते हैं कि चीन का सामान मत उपयोग में लाओ, वहीं मध्यप्रदेश की बीजेपी की सरकार विधायकों को चीन निर्मित टैबलेट वितरित कर रही है।
कांग्रेस बोली, दोषियों पर एक्शन लेंगे सीएम?
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि भारत में टैबलेट बनाने वाली कंपनियों को आईना दिखाने का काम मप्र की भाजपा सरकार ने किया है। क्या मुख्यमंत्री, जो निवेश यात्रा बताकर पूर्व में चीन के खर्चे पर चीन गए थे, क्या चीन निर्मित यह टैबलेट प्रदेश के व्यापार को बौना कर चीन के व्यापार/निवेश को प्रोत्साहित करने का प्रयास है? एक तरफ चीन भारत की सीमाओं पर घुसपैठ कर हमारे वीर सैनिकों के साथ हाथापाई कर उन्हें जख्मी कर रहा है, वहीं केंद्र सरकार उन खबरों को सार्वजनिक करने में परहेज करती है और मप्र की भाजपा सरकार चीन का व्यापार बढ़ाने के लिए आतुर है, ऐसा क्यों? प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से कांग्रेस मांग करती है कि इस विषयक वे अपना अभिमत सार्वजनिक करें। इन निर्णय (टैबलेट वितरण) में जो कुछ हुआ है, वह उनकी जानकारी में था या नहीं? यदि था तो क्या वे प्रदेश की जनता से माफी मांगेंगे? यदि नहीं, तो क्या वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।