शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला ने मायके जाने की जिद की तो पति ने उसे ऐसी सजा दे दी जिसका दर्द वो पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएगी। पति ने कुल्हाड़ी गर्म कर उसका चेहरा दाग दिया।

मामला सिरसौद थाना क्षेत्र गांव गिरमौरा का है। यहां की निवासी 20 वर्षीय महिला और उसके पति अविता आदिवासी के बीच शराब को लेकर झगड़ा हो गया। पत्नि ने गुस्से में आकर मायके जाने की बात कह दी। इस बात से नाराज पति ने कुल्हाडी गरम करके चेहरा बुरी तरह से दाग दिया।

16 अक्टूबर आरोपी पति शराब पीकर घर आया। वो पत्नी से झगड़ा करने लगा। पत्नी ने कहा कि अगर ऐसे ही शराब पीकर आएगा तो मायके चली जाएगी। इसी बात से नाराज होकर पति ने कुल्हाड़ी गर्म कर आरोपी का चेहरा दाग दिया। ध्यान देने वाली बात है कि 15 दिन पहले ही महिला की डिलीवरी हुई है। इधर आरोपी ने चहेरा दागने के बाद चार दिन तक घर में बंद रखा। मौके का फायदा उठाकर 20 अक्टूबर को वो भागकर चाचा के यहां गई फिर सिरसौद थाना पहुंच कर पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।