Cold Weather in mp : देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है। गुरुवार को घने कोहरे के बीच सुबह ने दस्तक दी। ज्यादातर जिलों में घना कोहरा रहा। वहीं, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, बैतूल जिलों में आसमान में बादल छाए और महाराष्ट्र सीमा से सटे प्रदेश के कुछ इलाकों में मावठे की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बादल रह सकते हैं। हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। ग्वालियर संभाग के जिलों में अधिक कोहरा होने की जानकारी है।
और बढ़ेगी सिहरन
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जनवरी से मौसम में कुछ बदलाव के संकेत हैं। नया सिस्टम एक्टिव होने से बारिश के आसार भी बन रहे हैं, इससे सर्दी का सितम और बढ़ जाएगा। वहीं, गुरुवार को जिन इलाकों में मावठे की बारिश हुई है वहां मौसम साफ होते ही सिहरन बढ़ेगी, ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सर्दी में सावधानी बरतने की सलाह दी है। कई जिलों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गीली और बर्फीली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी इलाकों से हवा के साथ कोहरा आ रहा है। इस कोहरे में मावठे की बूंदें भी हैं। तेज हवा के कारण ये पेड़, पौधों, वाहनों या घास पर गिर रही हैं। इस समय खेतों में गेहूं ओर चने की फसल लगी है। इनकी सिंचाई के कारण ठंडक और बढ़ रही है। इसी वजह से दिन में भी ज्यादा ठंडक बनी हुई है।